हिसार

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने किया बाल भवन का औचक निरीक्षण

जिला बाल कल्याण अधिकारी को दिए आवश्यक निर्देश

हिसार,
उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद की अध्यक्षा डॉ. प्रियंका सोनी ने शुक्रवार को बाल भवन परिसर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बाल भवन में रह रहे बच्चों को प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और जिला बाल कल्याण अधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने बाल भवन में अनाथ बच्चों को उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं के बारे में बच्चों से बातचीत कर जानकारी प्राप्त की। बच्चों को दिए जाने वाले पौष्टिक आहार, भोजन, पढ़ाई तथा दिनचर्या सहित सभी प्रकार की गतिविधियों के बारे मे जिला बाल कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध करवाई जाए एवं बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि बाल भवन में 6 वर्ष तक के निराश्रित बच्चों को रखा जाता है। बाल भवन में बच्चों के खाने-पीने, पढ़ाई-लिखाई, व्यायाम तथा प्रतिदिन चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य जांच भी करवाई जाती है। इस अवसर पर उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्र्मचारी भी उपस्थित थे।

Related posts

पुलिस छापेमारी में पकड़े 12 जोड़े, बालिग निकलने पर परिजनों को सौंपने का बनाया मन

धर्म परिवर्तन बना बड़ा हथियार, अब 300 परिवारों ने दी धर्म परिवर्तन की चेतावनी

कर्मचारियों के हितों की अनेदखी कर रही सरकार : अमृत शर्मा