हिसार

लाहोरिया स्कूल में भारत माता वंदन व तिरंगा यात्रा निकाली

हिसार,
लाहोरिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अखंड भारत दिवस के रूप में भव्य भारत माता वंदन व तिरंगा यात्रा का आयोजन खंडित भारत माता को पुन: अखंड करने के लिए किया गया। विद्यालय के प्रबंधक, स्टॉफ व विद्यार्थियों ने आयोजन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया व भारत माता की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर वंदन किया। तत्पश्चात तिरंगा यात्रा का आयोजन स्कूल परिसर में सैंकड़ों की तादाद में तिरंगा हाथों में लेकर किया। यात्रा के दौरान सभी ने भारत माता व वंदे मातरम का जयघोष करते हुए यात्रा समाप्त की।
इस अवसर पर चेयरमैन प्यारेलाल लाहोरिया, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र लाल लाहोरिया, सचिव सुरेन्द्र लाहोरिया व कार्यवाहक प्राचार्या कृष्णा सोढ़ी उपस्थित रहे।

Related posts

15 मई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तलियांपुल मार्केट और पुरानी सब्जी मंडी करवाई बंद

सडक़ दुर्घटना की प्रत्येक आशंका को खत्म करें : उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk