हिसार

ओपी जिंदल मॉडर्न स्कूल के छात्र विक्रांत सर्राफ ने क्लेट की परीक्षा में पाया 163वां रैंक

हिसार,
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लेट) की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया जिसमें ओपी जिंदल मॉडर्न स्कूल के छात्र विक्रांत सर्राफ ने राष्ट्रीय स्तर पर 163वां रैंक प्राप्त कर ओपी जिंदल मॉडर्न स्कूल के इतिहास की कड़ी में एक और पृष्ठ जोडऩे का काम किया है। नगर वासी समाजसेवी प्रदीप सर्राफ का पुत्र विक्रांत प्रारंभ से ही मेधावी, अनुशासित, विनम्र व विलक्षण प्रतिभा का धनी छात्र रहा है। छात्र विक्रांत ने बचपन से ही लक्ष्य निर्धारित कर रखा था कि मुझे एक न्यायप्रिय न्यायाधीश बनना है। शिक्षकों के मार्गदर्शन से एवं स्वयं की एकाग्रता, तन्मयता व कर्तव्यनिष्ठता से विक्रांत ने लक्ष्य को बींधने का काम किया है। छात्र विक्रांत ने अपने नाम की तरह पराक्रम दिखाकर स्कूल, परिवार, शहर व प्रदेश का ही नहीं अपितु भारत देश का नाम रोशन किया है। प्रतिष्ठित संस्थान नल्सर लॉ विश्वविद्यालय हैदराबाद में विक्रांत को प्रवेश मिला है। आगे की पढ़ाई छात्र इसी संस्थान से जारी रखेगा। विद्यालय के प्राचार्य जगदीश धामी ने छात्र विक्रांत को एवं उनके अभिभावक को बधाई देते हुए कहा कि हमें विक्रांत पर गर्व है, जिसने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनाते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। स्कूल परिवार ने छात्र विक्रांत के उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related posts

आदमपुर में 6 साल के बच्चे से लेकर 97 साल की बुजुर्ग महिला मिली कोरोना संक्रमित

ताऊ देवीलाल की प्रतिमा पर कैमिकल गिराकर क्षतिग्रस्त करने का प्रयास

कोरोना से मुक्ति के लिए लांधड़ी में चलायमान हवन आयोजित