आदमपुर,
आदमपुर, भट्टू व हिसार के भक्तों के लिए मथुरा-वृंदावन सेवा समिति की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर 22 अगस्त को पारिवारिक बस यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी देते हुए प्रवक्ता मुकेश गोयल ने बताया कि समिति द्वारा संचालित इस धार्मिक बस यात्रा को समाजसेवी ध्वज के साथ रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि यात्रा में श्रद्धालु वृंदावन में बांके बिहारी, निधिवन, वैष्णों देवी, लोटस मंदिर, रंगनाथ, मथुरा में द्वारकाधीश, श्रीकृष्ण जन्मभूमि के अलावा गोवर्धन, बरसाना, नंदगांव व कोकिलावन में शनि मंदिर के दर्शन करेंगे। बस यात्रा के लिए भक्त आदमपुर क्लॉथ मार्केट में श्रीश्याम लाइब्रेरी पर संपर्क कर सकते हैं।