हिसार

स्वच्छता के जुनून को बना डाला रोजगार

ट्रेक्टर पर तिरंगे के साथ बजते राष्ट्रभक्ति गीतों से ग्रामीण हो रहे प्रेरित

गांव में कोरोना संक्रमण रोकने की जिद्द से आर्यनगर का कृष्ण वर्मा बना स्वच्छता लोक प्रहरी

हिसार,
कोरोना महामारी में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए शुरू किया गया स्वच्छता अभियान आर्यनगर में सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण वर्मा का अब रोजगार बन गया है। कृष्ण वर्मा की ट्रेक्टर-ट्राली नाममात्र कीमत में घरों से प्रतिदिन कचरा उठाती है, वहीं स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए कृष्ण वर्मा ने अपने ट्रेक्टर पर तिरंगा झंडा लगाकर राष्ट्रभक्ति गीतों से ग्रामीणों को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करना शुरू कर दिया है।
कृष्ण के इस स्वच्छता अभियान से आर्यनगर के 250 घर जुड़ चुके हैं। सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में क्षेत्र में बढ़ती मौतों और बेघर होते परिवारों को देखकर उसे बहुत पीड़ा महसूस हुई। सामाजिक दायित्व को समझते हुए अपने गांव आर्यनगर में कोरोना संक्रमण को रोकने की सोची, तभी एक नया ट्रेक्टर-ट्राली खरीदा और हर घर से गंदगी, कूड़ा-कचरा उठाना शुरू किया। इस अभियान की शुरुआत नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर की गई थी। धीरे-धीरे पूरा गांव इस स्वच्छता अभियान में शामिल हो गया। अब प्रतिदिन सैंकड़ों घरों से कचरा उठाकर ढंढूर कचरा प्लांट में डाला जाता है। कृष्ण वर्मा ने कहा कि अकेले सरकार व प्रशासन को कोसने से कुछ नहीं होगा, हर भारतीय का कर्तव्य है कि वो अपने तरीके से राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का अच्छे से निर्वहन करें। कोरोना संक्रमण की जड़ से समाप्ति होने पर ही हर नागरिक सुरक्षित व स्वस्थ रह पाएगा। कोरोना महामारी के कारण क्षेत्र व देश-प्रदेश को भारी कीमत चुकानी पड़ी है। कृष्ण ने बताया कि वो अपने साथ मास्क व सेनेटाइजर भी रखते है तथा जरूरतमंदों को निशुल्क वितरित करते है। कृष्ण के स्वच्छता अभियान जुनून को देखते हुए ग्रामीणों ने कृष्ण वर्मा को स्वच्छता लोक प्रहरी घोषित किया है।

Related posts

आदमपुर : कंडक्टर मेहनत करके बन गया स्टेशन सुपरवाइजर, साथियों ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

कृषि रसायन एवं उर्वरक में एक वर्षीय डिप्लोमा से युवा होंगे स्वावलंबी

कोरोना वायरस को भगाने की लड़ाई जारी है, हमारी बारी है