हिसार

पर्यावरण प्रेमी पृथ्वी सिंह गिला हुए सम्मानित

इस सीजन में अब तक 10 हजार से ज्यादा पौेधे लगा चुके है पृथ्वी सिंह गिला

हिसार,
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे नगर निगम आयुक्त व मेयर ने पृथ्वी सिंह गिला बिश्नोई को पौधारोपण के लिए सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया। पृथ्वी सिंह मार्केटिंग बोर्ड से रिटायर्ड जैडएमईओ है और एक साल से पौधारोपण अभियान चला रहे है। इस सीजन में वे 10 हजार से ज्यादा पौधे लगवा चुके है। इस अभियान मे उनको हरी भरी वसुंधरा व हम वृक्ष मित्र संस्था सहयोग कर रही है।
इसके अलावा श्री गिला कथावाचक डाॅ. मधु बिश्नोई के अभियान ‘एक पहल प्रकृति की ओर’ के लिए भी लगातार काम कर रहे है। श्री गिला के इन उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने उनको शील्ड भेंट कर सम्मानित किया। इसके साथ-साथ उन्होंने हरी-भरी वसुंधरा संस्था की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता रहेजा के प्रतिनिधि के तौर पर भी संस्था के लिए सम्मान प्राप्त किया।

Related posts

कथा वाचक जया किशोरी की ड्राइवर बता झांसे में ले छात्रा से रेप—वीडियो बनाई

आदमपुर में शनि जयंती महोत्सव 25 को

आदमपुर में तहसील की घेराबंदी करके गरजे किसान, तहसीलदार से मांगा जवाब

Jeewan Aadhar Editor Desk