हिसार

ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र में 1500 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

हिसार,
शहर के ज्योतिपुरा मोहल्ला स्थित ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र में 18 वर्ष से ऊपर सभी वर्गों के 1500 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। इनमें कई को पहली डोज व कुछ को दूसरी डोज दी गर्ई। यह टीकाकरण डिप्टी सीएमओ डॉ. जितेंद्र शर्मा के निर्देशन में और सिविल अस्पताल की डॉ. मोनिका बांगा के संचालन में सुनील, सपना, सीमा, मिल्टन, मीनाक्षी व आशा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पर सीएमओ डॉ. रत्ना भारती ने पहुंचकर टीकाकरण शिविर का अवलोकन व निरीक्षण किया। उन्होंने ब्रह्माकुमारीज द्वारा शांतिपूर्वक चलाए जा रहे कार्य की सराहना की। सेवाकेंद्र की संचालिका राजयोगिनी रमेश कुमारी ने सेवा केंद्र को मानव स्वास्थ्य का अवसर प्रदान करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर बहन बी.के. रमेश कुमारी ने कहा कि टीकाकरण में जरूर हिस्सा लें और वैक्सीन लगवाकर कोरोना से अपना बचाव करें। उन्होंने वैक्सीन के साथ-साथ राजयोग (ध्यान) व योग करने की भी बात कही जिससे हम कोरोना ही नहीं अन्य कई बीमारियों से बच सकते हैं।
शिविर प्रबंधन में अनिता, वंदना, रेणु, डॉ. आरपी गिलौत्रा, डॉ. सोमप्रकाश, डॉ. आरके नैनवाल, अशोक ग्रोवर, संजय तिवारी, जयभगवान, महेश, संदीप हुरिया, धर्मेंद्र सन्नी, सुनील, चिराग ने सहयोग दिया।

Related posts

हंसमुख..जिंदादिल..दीपक की मौत से आदमपुर में शोक की लहर

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर के बेटे ने UPSC की परीक्षा की पास, क्षेत्र में खुशी का माहौल

दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में 3 घायल