हिसार

हरियाणा रोडवेज मिनीस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन की बैठक आयोजित

सर्वसम्मति से हुआ चुनाव, पवन बूरा तीसरी बार चुने गए प्रधान

हिसार,
हरियाणा रोडवेज मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन की बैठक रोडवेज के हिसार डिपो में हुई। बैठक की अध्यक्षता राज्य प्रधान जयभगवान कादयान ने की। बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी की गठन किया गया। राज्य प्रधान के साथ जींद डिपो से प्रधान भगवान दास, रोहतक डिपो प्रधान नरेश नान्दल, रोहतक डिपो सह सचिव दीपक शर्मा, करनाल डिपो प्रधान संदीप व करनाल डिपो सह सचिव महेन्द्र सिंह लोहान विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारणी का गठन किया गया। इसमें पवन बूरा को तीसरी बार र्निविरोध प्रधान चुना गया। इसके अलावा राजेश शर्मा को वरिष्ठ उप प्रधान, महेन्द्र सिंह उप प्रधान, योगेश यादव को सचिव, संजय सह सचिव, दिनेश कुमार प्रेस सचिव, नवीन कपूर प्रेस सचिव, जयभवान दहिया कैशियर, विकास कुमार को ऑडिटर चुना गया।
जयभगवान कादयान व नवनियुक्त कार्यकारणी ने सभी कर्मचारियों को विश्वास दिलाया कि भविष्य में प्रबंधन स्टाफ का शोषण नहीं होने दिया जायेगा तथा वेतनमान से संबंधित मांग जो काफी लंबे समय से लंबित है, उसके निदान के लिए जल्द ही आंदोलन की घोषणा की जाएगी। यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक इस वर्ग को एएनएम, एमपीएचडब्लयू, जेबीटी अध्यापक, पटवारी श्रेणी या पंजाब के समान वेतनमान नहीं मिलता। उन्होंने पदोन्नति का मामला भी जल्द ही हल करवाने का आश्वासन दिया। बैठक का संचालन सुभाष ढिल्लो ने किया। उन्होंने डाटा एंट्री आपरेटर की नियुक्ति तिथि से सेवा नियमित के लिए आवाज उठाते हुए कहा गया कि अनुबंध रहते डाटा एंट्री ऑपरेटरों को सेवा बढ़ोतरी व अन्य देय लाभ समय पर दिये जाएं। इस अवसर पर रणधीर सिंह, महेन्द्र सिंह माढा, सुदर्शन, धर्मबीर शर्मा, तसवीर, शेरसिंह बिश्नोई, राजबीर पूनिया, चन्द्रशेखर व दिनेश पंघाल, नवीन कपूर व सुलेखा रानी आदि उपस्थित थे।

Related posts

गुरू जम्भेश्वर विवि. के प्रोफेसर जीपीआई के तकनीकी सलाहकार परिषद के सदस्य के रूप में आमंत्रित

कैनेडा से भारत आई रिटार्यड महिला का सामान चोरी करने वाले दो अन्य आरोपी भी गिरफ्तार

बरसात का मौसम हिरणों के लिए बना आफत, प्रसव के दौरान गर्भवती हिरणी को कुत्तों ने नौंच खाया