स्कूल न्यूज

जन्माष्टमी पर शांति निकेतन पब्लिक स्कूल रंगा राधा—कृष्ण के रंग में

आदमपुर,
कॉलेज रोड स्थित शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी पर्व डिजिटल रुप से मनाया गया। स्कूल के नन्हे—मुन्ने विद्यार्थियों ने घर में रहकर त्यौहार मनाया और अपनी फोटोज स्कूल में भेजी।

नन्हे—मुन्ने राधा—कृष्ण की वेशभूषा में काफी आकर्षक नजर आये। बच्चों ने अपने घर से ही राधा— कृष्ण का रूप धरकर नृत्य भी किया और इसकी तस्वीरें और वीडियो अपने अध्यापकों को भेजी। रंग—बिरंगी पोशाकों के सजे नन्हे मुन्ने बहुत सुंदर नजर आये। इस दौरान बच्चों ने राधा—कृष्ण की तस्वीरों को बनाकर भी सांझा किया।
माखन—मिश्री का भोग लगाते अनेकों नन्हे—मुन्नों की तस्वीरें भी अभिभावकों ने उपलब्ध करवाई।

स्कूल चेयरमैन पपेन्द्र ज्याणी,वाईस चेयरमैन डॉ. युद्धवीर बैनीवाल और प्रिंसिपल राजेंद्र ने सभी बच्चों और अभिभावकों को इस पावन पर्व की बधाई दी।

Related posts

CBSE बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट 31 दिसंबर को होगी जारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रणामी स्कूल में आयोजित सेमिनार में विद्यार्थियों ने जानी सीए बनने की पूरी प्रक्रिया

प्रणामी स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत—प्रतिशत, अमर ज्योति ने किया स्कूल टॉप

Jeewan Aadhar Editor Desk