हिसार

सेक्टर 33 में सीवरेज सफाई व जंगली कीकरों की सफाई का वर्क टेंडर अलॉट

हुडा के अधीक्षक अभियंता ने सेक्टर आरडब्ल्यू को बातचीत में दी जानकारी : राजपाल नैन

हिसार,
सेक्टर 33 में पेश आ रही सीवरेज समस्या तथा सेक्टर जंगली कीकर की सफाई कराने आदि मामलों को लेकर सेक्टर रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल आज एसोसिएशन प्रधान राजपाल नैन की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से मिला। यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन प्रधान राजपाल नैन ने बताया कि एसोसिएशन ने सेक्टर की उक्त समस्याओं को लेकर गत दिनों हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था और चेतावनी दी थी कि यदि 3 सितंबर तक सेक्टर की उपरोक्त समस्याओं का समाधान नहीं किया तो एसोसिएशन प्राधिकरण कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी।
एसोसिएशन के प्रधान राजपाल नैन ने बताया कि अधीक्षक अभियंता पवन कुमार ने एसोसिएशन को बातचीत के लिए बुलाया व अपना पक्ष रखते हुए कहा कि करीब तीन माह से मुख्यालय द्वारा सेैक्टरों में रखरखाव के कार्यों पर रोक लगाई गई थी, जिसके कारण यह समस्या पैदा हुई। उन्होंने बताया कि अब सरकार से अनुमति मिलने के बाद सीवरेज की सफाई करने व सेक्टर में खड़ी जंगली कीकर की सफाई का वर्क टेंडर अलाट कर दिया है। अधीक्षक अभियंता ने एसोसिएशन को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया है कि भविष्य में उपरोक्त समस्याओं से संबंधित कोई शिकायत नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान एसोसिएशन की ओर से धर्मवीर पान्नू, सूबेदार मनोज कुंडू, अभिषेक गोदारा, अशोक भुटानी व सुबेदार सतपाल सिंह आदि भी मौजूद रहे।

Related posts

किसान दिनेश सूरा की याद में शोक सभा 18 को डाया में

रक्तदान इंसान का इंसानियत के लिए किया गया महादान—शर्मा

निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर सेक्टर एसोसिएशनों ने रखी मांगें