हिसार

गुजवि गैर शिक्षक कर्मचारी संघ चुनाव में चरणदास अठवाल पैनल ने दाखिल किया नामांकन

हिसार,
गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन आज चरणदास अठवाल पैनल ने अपना नामांकन दाखिल किया। पैनल में चरणदास अठवाल प्रधान, संदीप ग्रेवाल उपप्रधान, अशोक शर्मा महासचिव, पवन यादव सचिव, आनंद कुमार सहसचिव व इंद्र कुमार कोषाध्यक्ष पद के नामांकन दाखिल किया। पैनल का चुनाव चिंह उगता सूरज है। इस दौरान गुजवि जीवन के प्रधान एवं उपकुलसचिव राजवीर मलिक, रघुवीर सुंडा, देवेंद्र राणा, विकास पंघाल, नवीन सांगवान, कुलदीप कुण्डू, सुंदर सिंह, भरपूर सिंह, संदीप झूरिया व सौरभ मलिक आदि भी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि गुजवि के गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के चुनाव 18 दिसंबर को होना है। 18 दिसंबर को प्रात: 8:30 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक मतदान होगा। चुनाव विश्वविद्यालय के फेकेल्टी हाऊस में होगा। चुनाव को लेकर नैनो टैक्नालॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. राजेश ठाकुर को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Related posts

जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

सांसद दुष्यंत चौटाला ने दी इफ्तार की दावत,रमजान को बताया सबसे पवित्र महीना

श्री बालाजी धाम हांसी में ‘दु:ख निवारण यज्ञ’ का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk