हिसार

संजीवनी अस्पताल से हटाए गए 35 कर्मचारियों को स्वास्थ्य मंत्री के फैसले का इंतजार

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित स्वास्थ्य विभाग ठेका कर्मचारी यूनियन के नेतृत्व में संजीवनी अस्पताल से हटाये गये 35 कर्मचारियों का लघु सचिवालय के समक्ष धरना जारी है। धरने को 20 दिन हो गये हैं लेकिन अभी तक इनकी मांगों का कोई समाधान नहीं हुआ है।
ठेका कर्मचारी यूनियन की प्रधान पूजा चौधरी, सचिव सुमन व उपप्रधान शशी बाला ने बताया कि पांच सितम्बर को उनकी मांगों को पूरा करने के लिये स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से बातचीत हुई थी। मंत्री ने मांगों को पूरा करने के लिये एक सप्ताह का समय दिया था। मंत्री द्वारा दिया गया समय पूरा होने वाला है। हटाये गये कर्मचारी अपने रोजगार के लिये मंत्री के फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यूनियन की मुख्य मांगों में संजीवनी अस्पताल से हटाये गये 35 कर्मचारियों को बहाल करने, सभी कर्मचारियों को सुरक्षा जॉब की गारंटी देने, सभी कर्मचारियों को पे रोल पर रखने, समान वेतन दिये जाने व जिन कर्मचारियों का वेतन अब तक नहीं आया है, उनका वेतन दिलवाने की मांगे प्रमुख है।

Related posts

7 सितंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : चचेरे भाई को बुरी तरह पीटा, बचाने आए पिता और ताऊ को पहुंचाई चोट

Jeewan Aadhar Editor Desk

असरावां में अनियमितताओं को लेकर सरपंच के खिलाफ दी शिकायत

Jeewan Aadhar Editor Desk