हिसार

दीपक लोट प्रधान व अभयराम फौजी सचिव निर्वाचित

हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन की जन स्वास्थ्य विभाग शाखा का त्रिवार्षिक चुनाव सम्पन्न

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन की जन स्वास्थ्य विभाग शाखा का त्रिवार्षिक सम्मेलन जाट धर्मशाला में हुआ। सम्मेलन में आगामी तीन वर्षों के लिए ब्रांच कमेटी की नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गय। सम्मेलन में चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में जिला चेयरमैन चंद्रप्रकाश नागर, जिला सचिव रमेश शर्मा व जिला कोषाध्यक्ष कपूर सिंह बामल मौजूद रहे।
मुख्य वक्ता के रूप में यूनियन के राज्य वरिष्ठ उपप्रधान गंगाराम मौण, मुख्य संगठनकर्ता सुरेंद्र मान, राज्य कोषाध्यक्ष सूरज प्रकाश भाटिया व राज्य कमेटी सदस्य ऋषिकेश ढांडा, बिजली विभाग से अशोक सैनी, नगर निगम से राजेश बागड़ी, बिशन सिंह, अध्यापक संघ से विनोद प्रभाकर, रोडवेज के प्रधान राजकुमार चौहान, बीएंडआर ब्रांच सुरजीत, चेयरमैन छोटेलाल, कोषाध्यक्ष रमेश फौजी व जिला उपप्रधान रामू शर्मा आदि कर्मचारी नेता मौजूद रहे। वक्ताओं ने मौजूदा हालात पर चर्चा करते हुए सरकार की निजीकरण व जनविरोधी नीतियों की विस्तार से जानकारी दी।
सम्मेलन में जन स्वास्थ्य विभाग शाखा की नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया, जिसमें रमेश आहुजा को चेयरमैन, दीपक लोट प्रधान, अभयराम फौजी सचिव, अशोक शर्मा कोषाध्यक्ष, पवन शर्मा वरिष्ठ उपप्रधान, सोनू लोट, रामफल पुनिया व राकेश कुमार उपप्रधान, बृजलाल व अजय कुमार सहसचिव, विकास गोस्वामी ऑडिटर, बाबूलाल प्रचार सचिव, सुभाष संगठन सचिव व ओमप्रकाश माल सह कोषाध्यक्ष चुने गए।
सम्मेलन में निवर्तमान जिला प्रधान नरेश गौतम ने सभी कर्मचारियों का धन्यवाद व्यक्त किया और आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नई कार्यकारिणी कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं को प्रशासन व सरकार के समक्ष उठाते हुए उनका समाधान करवाने का काम करेगी।

Related posts

संपत सिंह का खुलासा, इनेलो शासनकाल में हुआ था दो सप्ताह की बजाय एक सप्ताह पानी

हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने जिले के 9 खंडों में किए कार्यक्रम

‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ्य भारत’ केंद्र के सौजन्य से स्वच्छता अभियान चलाया

Jeewan Aadhar Editor Desk