हिसार

दिव्यांग केंद्र में 8 निशुल्क ऑप्रेशन किये, विशाल कैम्प 16 को

हिसार,
भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा की ओर से न्यू ऋषि नगर में संचालित दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र जन सहयोग से प्रतिदिन सफेद मोतियाबिंद के निशुल्क ऑप्रेशन किये जा रहे हैं। केंद्र में आज 8 ऑप्रेशन किये गये। केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल ने बताया कि डॉ. वासुदेव बंसल, डॉ. मैत्री कॉमन उवं उनकी टीम द्वारा सभी ऑप्रेशन किये गये। इस अवसर पर केंद्र के सचिव सुरेन्द्र कुच्छल, ईश्वर गोयल बड़ोपलिया, विजेन्द्र जैन आदि गणमान्य उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि आगामी 16 अप्रैल को ऋषिदेव जैन मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा दिवंगत ऋषिदेव जैन की 8वीं पुण्यातिथि पर दिव्यंाग केंद्र में विशाल कैम्प लगाया जाएगा जिसमें जरुरतमंद रोगियों के नि:शुल्क ऑप्रेशन किये जाएंगे।

Related posts

किसान संगठनों ने किया एफसीआई कार्यालय पर प्रदर्शन

छात्र संघ चुनाव का निर्णय स्वागत योग्य : नरषोतम

Jeewan Aadhar Editor Desk

सांसद डी.पी. वत्स ने बनभौरी धाम को पानी का टैंकर भेंट किया

Jeewan Aadhar Editor Desk