हिसार

संजीवनी अस्पताल से हटाए गए कर्मचारियों का धरना 23वें दिन भी जारी रहा

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित स्वास्थ्य विभाग ठेका कर्मचारी यूनियन के नेतृत्व में संजीवनी अस्पताल से हटाये गये 35 कर्मचारियों का लघु सचिवालय के समक्ष आज 23वें दिन भी धरना जारी रहा। कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन अनुसार एक सप्ताह के दौरान भी उनके पक्ष में कोई कार्यवाही न होने पर रोष जताया।
ठेका कर्मचारी यूनियन की प्रधान पूजा चौधरी, सचिव सुमन व उपप्रधान शशी बाला ने बताया कि पांच सितंबर को उनकी मांगों को पूरा करने के लिये स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से बातचीत हुई थी। मंत्री ने मांगों को पूरा करने के लिये एक सप्ताह का समय दिया था। मंत्री द्वारा दिया गया समय पूरा हो चुका है। हटाये गये कर्मचारी अपने रोजगार के लिये मंत्री के फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्हें विश्वास है कि मंत्री उनके साथ न्याय करेंगे। धरने पर भतेरी, पूनम, रेखा, राजेन्द्र, रेनू, शैलेन्द्र, सुनील, नरेश कुमार, मुकेश आदि भी बैठे। धरनारत कर्मचारियों ने मांग की कि संजीवनी अस्पताल से हटाये गये 35 कर्मचारियों को बहाल किया जाये, सभी कर्मचारियों को सुरक्षा जॉब की गारंटी दी जाये व सभी कर्मचारियों को ईपीएफ व ईएसआई उपलब्ध करवाया जाये।

Related posts

मेयर व निगम आयुक्त ने किया जनता मार्केट का उद्घाटन

Jeewan Aadhar Editor Desk

बालसमंद ब्रांच पर राजगढ़ रोड से बालसमंद रोड पर बनेगा 12 फुट चौड़ा ट्रैक

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार : मॉर्निंग वॉक पर निकले पति—पत्नी को कैंटर ने कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk