आदमपुर,
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक आदमपुर के फार्मेसी विभाग में ट्रेनिंग के दौरान ही इस वर्ष 12 छात्रों का देश की प्रमुख फार्मेसी कंपनी अपोलो फार्मेसी में चयन हो गया। फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष जगमोहन सिंह व एटीपीओ राकेश शर्मा ने बताया कि अपोलो फार्मेसी द्वारा दो चरणों मे किये गए वर्चुअल इंटरव्यू के माध्यम से इन छात्रों का चयन किया गया।
प्रथम चरण में अपोलो फार्मेसी की एचआर एग्जीक्यूटिव आकांक्षा त्यागी द्वारा साक्षात्कार लिया गया वहीं द्वितीय राउंड में डीजीएम एचआर प्रिया ने अपोलो फार्मेसी की कार्यविधि प्रणाली व उसके ऑपरेशन्स के बारे में सभी प्रतिभागियों को जानकारी दी। ऑपरेशन्स मैनेजर अभय राय ने टेक्निकल राउंड का इंटरव्यू लिया जिसमें महेश कुमार, ललित,राहुल, हरीश, हरबीर सिंह, कृष्ण लाल, रेणु, नवीन कुमार, मनीष शर्मा, दीपक, अरुण कुमार, सुकन्या, इन 12 छात्रों का चयन किया गया। वही 16 छात्रों को होल्ड पर रखा गया, जिनका साक्षात्कार उनकी ट्रेनिंग के बाद लिया जाएगा।
प्राध्यापक राकेश शर्मा ने बताया कि आदमपुर पॉलिटेक्निक के फार्मेसी विभाग में हर वर्ष शत प्रतिशत प्लेसमेंट हो जाती है। अपोलो फार्मेसी के अलावा हर वर्ष छात्रों का गारजीयन फार्मेसी, वनmg व मार्केटिंग की बहुराष्ट्रीय कंपनियों व सरकारी नौकरियों में चयन हो जाता है।
इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. कुलवीर सिंह अहलावत, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर गजे सिंह, विभागाध्यक्ष जगमोहन सिंह ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्थान की इस शानदार उपलब्धि पर प्राध्यापक बिजेंद्र सिंह कुंडू, बिजेंद्र सिंह चंदेलिया, गुलशन भयाना, ओमप्रकाश शर्मा, हवासिंह नांदल, मोनिका अग्रवाल, रामचन्द्र सोनी व सुमित कुमार ने खुशी व्यक्त करते हुए चयनित छात्रों को बधाई दी।