हिसार

सावधानी ही कोरोना का उपचार : एडवोकेट चन्द्रवंशी

RSS ने सफाई कर्मचारियों को बांटे मास्क और सेनेटाइजर

हिसार,
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से विद्युतनगर स्थित सम्पदा कार्यालय में सैंकड़ों सफाई कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मचारियों व मजदूरों को मास्क, सेनेटाइजर व फ़ूड न्यूट्रेशन के पैकेट वितरित किये गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्पदा कार्यालय के SDO संजय सांगवान ने की तथा मुख्य वक्ता के रूप में RSS के विभाग संघ चालक पवन कौशिक रहे।
संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता व विद्युतनगर निवासी एडवोकेट मनोज चन्द्रवंशी इस कार्यक्रम के संयोजक रहे। संघ के विभाग संघचालक पवन कौशिक ने लोगों को कोरोना से बचने के उपाय व सावधनियों के विषय मे विस्तार से बताया। SDO सांगवान ने मजदूरों को सफाई पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। एडवोकेट मनोज चन्द्रवंशी ने बताया कि विद्युतनगर में सैंकड़ों की संख्या में मजदूर, सफाई कर्मचारी व सुरक्षा कर्मचारी कार्यरत है। ये कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर रोज अनेक लोगों के सम्पर्क में आते हैं, इसलिए इन लोगों को संक्रमण होने की संभावना अधिक रहती है। अतः हमारा दायित्व बनता है कि हम इन कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें व इन्हें सावधानियों के बारे में जागरूक करें। कार्यक्रम में सम्पदा कार्यालय के जेई रविन्द्र बिश्नोई, सन्दीप कौशिक, दीपक वत्स, संघ के नगर संघचालक भारत भूषण, मुख्य शिक्षक राहुल मित्तल, संजीव रेवड़ी आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

7 अक्टूबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वालों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाए : उपायुक्त

संकर बाजरे का हर साल नया बीज ही बोएं किसान : केपी सिंह