हिसार

अंडर-23 सीनियर नेशनल कुश्ती में केवल खारिया ने सिल्वर मैडल जीता

हिसार,
भारतीय कुश्ती संघ के तत्वाधान में अमेठी (उत्तर प्रदेश) में आयोजित की गई अंडर-23 सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में 63 किलो भार वर्ग में हिसार के केवल खारिया ने सेमिफाइनल में अपने प्रतिद्वंदी हरियाणा के अनिल पहलवान को हराकर सिल्वर मैडल पर कब्जा किया। केवल खारिया को मैडल देकर सम्मानित किया गया।
कुश्ती खिलाड़ी केवल खारिया ने अपनी इस उपलब्धि पर कहा कि उनको यहां तक पहुंचने में कोचों के अलावा अपने माता-पिता व परिवार के सभी सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा। केवल खारिया ने अब तक कुश्ती में दर्जनों मैडल जीते हैं। केवल के पिता जयसिंह बैनीवाल गांव खारिया में विद्या निकेतन प्राथमिक पाठशाला का संचालन करते हैं। स्कूल के मुख्याध्यापक व कुश्ती खिलाड़ी केवल के पिता जयसिंह बैनीवाल के अलावा उनके कोच प्रदीप मलिक, कोच अनिल, अंतर्राष्ट्रीय कोच प्रदीप खारिया, हिसार कुश्ती संघ के प्रधान हवासिंह खारिया के अलावा गांव के गणमान्य लोगों ने केवल खारिया को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related posts

महिलाओं ने घर-घर कीर्तन कर जगाई राम नाम की अलख,चढ़ावे में आई दान राशि को किया गौशाला में भेंट

फ्युचर मेकर में लगा पैसा लौटाने लगे अपर कड़ी के लोग, अधिकतर को अभी भी कम्पनी पर पूरा भरोसा

Jeewan Aadhar Editor Desk

शादी समारोह में मेहमानों की संख्या की जांच करेंगे अधिकारी, 50 से ज्यादा मेहमान हुए तो होगी सख्त कार्रवाई