प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय के केंद्र में लगाया कैंप
हिसार,
मोहल्ला ज्योतिपुरा स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय के केंद्र में मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। एक वैक्सीनेशन कैंप में सिविल अस्पताल की डॉ. मोनिका बांगा के नेतृत्व में नर्स सपना व सीमा मिश्रा ने 18 वर्ष से ऊपर सभी वर्गों को प्रथम व द्वितीय डोज सहित 1039 व्यक्तियों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया।
इस अवसर पर हिसार के विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने पहुंचकर कैंप का निरीक्षण किया। टीकाकरण शिविर में उपस्थित ब्रह्माकुमारी केंद्र की संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी केंद्र की संचालिका राजयोगिनी रमेश कुमारी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए टीकाकरण कारगर उपाय है। इसके अलावा मास्क का उपयोग अवश्य करना चाहिए। बार-बार हाथ धोकर व सोशल डिस्टेंसिंग अपनाकर कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है।
राजयोग केंद्र की तरफ से व्यवस्था प्रबंधन में अनिता बहन, डॉ. आरपी गिलोत्रा, डॉ. सोमप्रकाश, डॉ. कृष्ण झाझडिय़ा, संदीप हुरिया, हेमंत, अशोक ग्रोवर, नीरज, नंदकिशोर, हिमांशु, कृष्ण व बंटी आदि ने सहयोग किया।