हिसार

आदमपुर : कंडक्टर मेहनत करके बन गया स्टेशन सुपरवाइजर, साथियों ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

आदमपुर,
आदमपुर क्षेत्र के रोडवेज कर्मियों द्वारा गोपीराम धर्मशाला में फतेहाबाद रोडवेज के कंडक्टर एवं ढांड निवासी सुभाष के स्टेशन सुपरवाइजर बनने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कर्मचारी नेता दलबीर किरमारा ने कहा कि सुभाष ने अपनी मेहनत व लग्नशक्ति से अच्छे अंक लेकर चयनित हुए है। अब वे इस पद पर दादरी नियुक्त हुए है। उन्होंने कहा कि मेहनत करने वालों को मंजिल जरूर मिलती है एवं सफलता उनके कदम चूमती है।

समारोह सुभाष को यूनियन की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कुलदीप पाबड़ा, हिसार प्रधान रामसिंह बिश्नोई, सुभाष किरमारा, जगदीश भूटानी, सुभाष जाजूदा, ईश्वर सिंह, दर्शन सिह, नरेश सोनी, हनुमान जांगड़ा, सुधीर भादू, दलीप कुमार, राजेश, राधेश्याम, पप्पू गोदारा सहित अनेक रोडवेज कर्मी मौजूद रहे।

Related posts

25 सितंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

बाजार में आने वाले लोगों की हो रही थर्मल स्क्रीनिंग

आदमपुर की शिव कॉलोनी में युवक मिला कोरोना पॉजिटिव

Jeewan Aadhar Editor Desk