हिसार

आदमपुर : दादागिरी में जनस्वास्थ्य विभाग, नहीं सुनी बिजली निगम के अधिकारियों की फरियाद

सिवरेज लाइन धंसने से बिजली के 300 केवी ट्रांसफार्मर के गिरने का अंदेशा

आदमपुर,
आदमपुर हाई स्कूल रोड पर सीवरेज लाइन धंस जाने से यहां लगे बिजली के 300 केवी ट्रांसफार्मर के गिरने का अंदेशा बना हुआ हैं। क्योंकि यह लाइन इस ट्रांसफार्मर के ठीक नीचे से धंसी है, ऐसे में बरसात से सड़क पर खड़ा पानी तेजी से ट्रांसफार्मर की नींच में जा रहा है। ऐसे में अगर ट्रांसफार्मर गिर गया तो काफी जान-माल का नुकसान हो सकता हैं।
आदमपुर में सही रख—रखाव न होने के कारण सीवरेज लाइन डैमेज होती जा रही हैं। इसी कड़ी में पिछले एक माह में आई जोरदार 3 बरसात के कारण मिट्टी का अपरदन होना आरंभ हो गया है।

इसी कड़ी में शनिवार को आई बरसात से जमा हुए पानी के कारण हाई स्कूल रोड पर सिवरेज लाइन धंस गई। इसके कारण वहां लगाए गए बिजली के ट्रांसफार्मर को खतरा पैदा हो गया। लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी, सूचना मिलते ही निगम ने तुरंत वहां मिट्टी डलवाकर इसकी सूचना जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

जेई हंसराज कालीराणा ने बताया कि उन्होंने कई बार जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सीवरेज डीमेज होने के बारे में अवगत करवाया, मगर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहें हैं। उन्होंने बताया कि वे अपने खर्चे पर मिट्टी की 3-4 ट्राली गिरवा चुके हैं परंतु पानी नहीं रूक रहा हैं।

उन्होंने सीवरेज लाइन ठीक करने को लेकर जनस्वास्थ्य विभाग को लिख दिया फिर भी उनके अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहें हैं। जेई ने बताया कि अगर सीवरेज के कारण कोई हादसा होता हैं तो इसकी पूरी जिम्मेदारी जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की होगी।

Related posts

अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर समुचित प्रबंधों के साथ 20 से शुरू करवाई जाए गेहूं की खरीद : पीके दास

हरियाणवी थीम पर हुआ लिटिल किंगडम स्कूल का वार्षिकोत्सव

Jeewan Aadhar Editor Desk

काजला में नानी की रस्म पगड़ी पर आई युवती लापता