हिसार

सावधान! कोविड वैक्सीन के पंजीकरण के लिंक से हो रही धोखाधड़ी

DIG बलराम सिंह राणा ने किया लोगों को सचेत

हिसार,
डीआईजी बलवान सिंह राणा ने आमजन को कोरोना महामारी के दौरान होने वाली साइबर धोखाधड़ी से सावधान रहने की हिदायत दी है।
उन्होंने कहा कि यह देखने में आ रहा है कि साइबर क्रिमिनल कोरोना महामारी के दौर में एक नकली कोविड वैक्सीन पंजीकरण एसएमएस लोगों को भेजते है। इसमें भारत में कोविड 19 वैक्सीन के लिए पंजीकरण ऐप का का झूठा दावा किया जाता है। एसएमएस में एक लिंक होता है, जिसे एंड्रॉइड आधारित मोबाइल फ़ोन पर दुर्भावनापूर्ण रूप से इंस्टॉल करवाकर अनावश्यक अनुमतियां प्राप्त कर ली जाती है। धोखेबाज उपयोगकर्ता का डेटा और संपर्क सूची प्राप्त कर लेते हैं। Covid19.apk;Vaci__Regis.apk; MyVaccin_v2.apk; Cov-Regis.apk और Vccin-Apply.apk इस प्रकार के कुछ संदिग्ध लिंक है।
एंड्रॉइड एमएमएस के द्वारा साइबर हमले करने के लिए छोटे यूआरएल का उपयोग किया जाता है, जो उपयोगकर्ता को दुर्भावनापूर्ण वेबसाइट पर री-डायरेक्ट करता है, जहां तीसरे पक्ष के एंड्रॉइड एप्लिकेशन को होस्ट किया जाता है। एक बार जब उपयोगकर्ता लिंक पर क्लिक करता है, तो यह कोड उपयोगकर्ता के मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाता है और उनके डिवाइस संक्रमित हो जाते हैं। इसके अतिरिक्त यह स्वतः ही मोबाइल फोन की संपर्क सूची में प्रत्येक संपर्क को स्वयं की एक प्रति भेजता है व अनधिकृत पहुंच को सक्षम कर निजी खातों और सेवाओं तक पहुंच को प्रतिबंधित करता है। इसके साथ ही अनधिकृत गतिविधियों के लिए डिवाइस का उपयोग किया जाता है।
डीआईजी ने कहा है कि देश में कोरोनावायरस टीकाकरण के लिए पंजीकरण करने का http://cowin.gov.in एकमात्र आधिकारिक ऑनलाइन लिंक पोर्टल है। उपयोगकर्ताओं को नकली डोमेन, ईमेल और टेक्स्ट संदेशों के माध्यम से ऑनलाइन धोखाधडी करने वाले जालसाजो के सभी प्रयासों के प्रति सतर्क रहने की अपील की जाती है।

Related posts

आदमपुर : हवाई फायर करने के दो और आरोपी काबू, पिस्तौल बरामद, भेजा जेल

आम बजट से व्यापारी व आम जनता को निराशा हाथ लगी : गर्ग

प्रवासी मजदूर अपने घरों में वापसी की बजाय प्रदेश में रह कर काम करें : गर्ग