हिसार

विद्यार्थियों की मानसिक, व्यवहारिक व शैक्षिणक समस्याओं के मुल्यांकन व किशोरावस्था की विभिन्न समस्याओं के हल के लिए उम्मीद परामर्श केंद्र स्थापित

हिसार,
जिले के सभी राजकीय विद्यालयों के छात्र/छात्राओं एवं उनके अभिभावक तथा अध्यापकों को निशुल्क परामर्श सेवा उपलब्ध करवाने के लिए पटेल नगर स्थित राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में उम्मीद परामर्श केंद्र की स्थापना की गई है। शिक्षा निदेशालय हरियाणा द्वारा स्थापित इस केंद्र में विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान की जाती हैं।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि इस केंद्र में मानसिक, व्यवहारिक व शैक्षिणक समस्याओं के मुल्यांकन के साथ-साथ विद्यार्थियों को किशोरावस्था के दौरान विभिन्न समस्याओं से निपटने के लिए सक्षम बनाया जाता है। इसके अलावा इस केंद्र में व्यक्तित्व विकास में सहायता, आदर्श जीवन तथा आदर्श जीवन कौशल विकसित करना, आत्मसम्मान, मनोवैज्ञानिकों विकारों के प्रति सजगता, विद्यार्थियों को शैक्षिणक तनाव अथवा परीक्षा तनाव से निपटने में मदद करना, विद्यार्थियों की समस्याओं का प्रभावी ढंग से समाधान करना, अध्ययन से संबंधित उचित मागदर्शन करना, अंधविश्वास को दूर कर वैज्ञानिक दृष्टिïकोण को बढ़ावा देना, विद्यार्थियों में निर्णय लेने की क्षमता का विकास करना, विषय तथा व्यवसाय संबंधी परामर्श देना, विद्यार्थियों में बढ़ती अवसाद तथा आक्रामकता को कम करने जैसी गतिविधियां संचालित की जाती हैं। राजकीय विद्यालयों के छात्र/छात्राएं एवं उनके अभिभावक तथा अध्यापक निशुल्क परामर्श सेवा के लिए मोबाइल संख्या 62838-48587 या ई-मेल सीएमसीसीएचएसआर एट दा रेट जीमेल डॉट कॉम पर संपर्क कर सकते हैं।

Related posts

हिसार : फेसबुक वाली सपना से दोस्ती महिला को पड़ी भारी, शुरु हुआ ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल

आदमपुर में सेल्जमेन से मारपीट कर छिनी नकदी

12 अप्रैल को आढ़ती लेंगे हरियाणा बंद करने का निर्णय—बजरंग गर्ग