हिसार

फाइलों का निपटान 25 दिसंबर तक पूर्णत: ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से ही किया जाए : डीसी

ई-ऑफिस में 12.5 फाईल प्रति उपयोगकर्ता के स्कोर के साथ सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग कार्यालय जिले में अव्वल

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जिले के सभी विभागाध्यक्षों को सख्त हिदायत दी है कि वे 25 दिसंबर तक अपने कार्यालयों की फाइलों का निपटान पूर्णत: ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से करना सुनिश्चित करें। प्रत्येक विभाग में प्रति उपयोगकर्ता को कम से कम 10 फाईल का निपटान ई-ऑफिस के माध्यम से करने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने बताया कि ई-ऑफिस प्रणाली में 12.5 फाईल प्रति उपयोगकर्ता के स्कोर के साथ सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग कार्यालय जिले में अव्वल बना हुआ है।
उपायुक्त ने बताया कि ई-ऑफिस के तहत प्रथम बैच के विभागों में ग्रामीण विकास विभाग 5.5 फाईल प्रति उपयोगकर्ता के स्कोर के साथ कार्य कर रहा है। इसके अतिरिक्त बैच प्रथम में आने वाले परिवहन, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, श्रम विभाग, विद्युत प्रसारण निगम, उच्च शिक्षा, टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग, एससी/बीसी कल्याण विभाग, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा विकास एवं पंचायत विभाग को सुधार के लिए काफी प्रयास करने होंगे।
इसी प्रकार से बैच नंबर द्वितीय में 4.9 के स्कोर के साथ वन एवं वन्य जीव विभाग प्रथम स्थान पर है। इस बैच में खाद्य नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग व उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का कार्य संतोषजनक है, जबकि सिंचाई, आयुष, लोक निर्माण विभाग, भवन एवं सडक़ें, पशुपालन एवं डेयरी, आबकारी एवं काराधान तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को इस दिशा में काफी कार्य करने की आवश्यकता है।
बैच नंबर तृतीय में ई-ऑफिस प्रणाली में 12.5 फाईल प्रति उपयोगकर्ता के स्कोर के साथ सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग कार्यालय जिले में ऑवर ऑल अव्वल बना हुआ है। इसी बैच में पुलिस, गृह रक्षी, सहकारिता, स्वास्थ्य सेवाएं, मत्सय पालन, फूड एंड ड्रग, खनन एवं भू-विज्ञान, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी कार्यप्रणाली में सुधार की अधिक आवश्यकता है।

Related posts

अपने वादे के अनुसार अग्रोहा में टिले की खुदाई शुरू करवाए सरकार : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

कर्मचारियों के आंदोलन के आगे झुके अधिकारी, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

शराब की बिक्री पर रोक लगाने बारे सरकार की पहल सराहनीय : धूपवाला