हिसार

स्वरोजगार स्थापित करने की दिशा में युवाओं के लिए बेहद फायदेमंद हुनर ऐप : उपायुक्त

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने युवाओं से आह्वान किया है कि वे स्वरोजगार स्थापित करने की दिशा में हरियाणा कौशल विकास मिशन द्वारा विकसित हरियाणा, उद्यम, नौकरी और रोजगार यानि हुनर ऐप का लाभ लें। उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से हरियाणा कौशल विकास मिशन द्वारा युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस ऐप के माध्यम से युवाओं को विभिन्न औद्योगिक, तकनीकी, व्यवसायिक और प्रतियोगी कोर्सेस का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि इस ऐप में कक्षा 6 से 12 तक स्कूल विधार्थियों का सम्पूर्ण पाठ्यक्रम उपलब्ध होगा तथा नई शिक्षा नीति-2020 के तहत कॉलेज व स्कूल के विद्यार्थी विभिन्न प्रोजेक्ट वर्क, वर्कशॉप, वेबिनार और इंटर्नशिप संबंधित सहायता भी प्राप्त कर सकेंगे।

Related posts

महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल ने भी तोड़ा रिकॉर्ड, जानिए क्या है आज का भाव

Jeewan Aadhar Editor Desk

जनता त्राहि—त्राहि कर रही है और भाजपा जश्न मना रही है—शैलजा

ई दिशा केंद्र का महापौर ने किया औचक निरीक्षण

Jeewan Aadhar Editor Desk