हिसार

डीसी रेट बढ़ोतरी में पार्ट टाइम कर्मचारियों की अनदेखी की : रामफल शिकारपुर

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिला यूनियन प्रतिनिधिमंडल

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन की जिला कमेटी का प्रतिनिधिमंडल जिला प्रधान रामफल शिकारपुर के नेतृत्व में चतुर्थ श्रेणी के कच्चे कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं बारे जिला शिक्षा अधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिला। इस दौरान यूनियन के राज्य कोषाध्यक्ष धर्मवीर फोगाट भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जिला प्रधान रामफल शिकारपुर ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस विभाग में कार्यरत कच्चे कर्मचारियों से निर्धारित समय के अनुसार कार्य लेने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। वहीं शिक्षा में विभाग में पार्ट टाईम कर्मचारियों का बजट जारी करने, उनकी वरिष्ठता सूची बनाने तथा एजुसेट चौकीदारों से दोहरी ड्यूटी नहीं लेने की मांग पर जिला शिक्षा अधिकारी से यूनियन प्रतिनिधिमंडल मिला। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों के डीसी रेट में बढ़ोतरी की सूची जारी कर दी है, लेकिन इसमें पार्ट टाइम कर्मचारियों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिसके कारण सभी कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि संगठन सभी विभागों में कई सालों से कार्यरत कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, पुलिस विभाग में लगे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को राजपत्रित, प्रतिबंधित व साप्ताहिक अवकाश देना सुनिश्चित किया जाए, छुट्टी या रेस्ट के दिन लिए गए कार्य के बदले प्रतिपूर्ति अवकाश दिया जाए, बेगार प्रथा व दोहरी ड्यूटी पर रोक लगाई जाए, एक कार्य स्थल दूसरे कार्यस्थल पर तबादला करने का मौखिक की बजाय लिखित कार्यालय आदेश जारी किए जाए, सभी कर्मचारियों से निर्धारित समय के अनुसार कार्य लिया जाए, पार्ट टाइम कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची बनाई जाए व उन्हें रेगुलर किया जाए, कच्चे कर्मचारियों को हर महीने सात तारीख से पहले वेतन दिया जाए आदि मांगें लगातार उठाकर उनका समाधान करवाने के लिए प्रयासरत है।
प्रतिनिधिमंडल में जिला सचिव राजकुमार सरोहा, वरिष्ठ उपप्रधान सुरेन्द्र कुमार, उपप्रधान सतीश कुमार बेदी, बारूराम, जयवीर दलाल, कृष्ण कुमार यादव व प्रेस सचिव ईश्वर मुवाल आदि भी मौजूद रहे।

Related posts

बहन से अश्लील बात करने वाला ममेरे भाई गया जेल

Jeewan Aadhar Editor Desk

लडक़ों व लड़कियों की कबड्डी में रानी लक्ष्मी बाई सदन रहा प्रथम

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर :सरकारी स्कूल के पास खुला ठेका, DTC बोले—’ठेका खुलने से सरकार को आमदनी, नहीं हटेगा ठेका