हिसार,
हुडा विभाग की ओर से सेक्टरवासियों को भेजी गई इन्हासमेंट का विरोध जारी है। सरकार द्वारा इन्हासमेंट पर दी गई 40 प्रतिशत की छूट भी सेक्टरवासियों को लुभा नहीं पा रही है और सेक्टरवासी केवल सही गणना करवाने पर अड़े हैं। इसी कड़ी में सेक्टर 16-17 व 13 पार्ट-2 के निवासियों ने सोमवार को हुडा द्वारा भेजे गए इन्हासमेंट के नोटिस एसोसिएशन के प्रोफोर्मा के साथ वापिस हुडा अधिकारियों को सौंप दिये और इन्हासमेंट वापिस लेने की मांग पर एसोसिएशन प्रधान जितेन्द्र श्योराण के नेतृत्व में जोरदार नारेबाजी की।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधान जितेन्द्र श्योराण के नेतृत्व में सेक्टरवासी हुडा कार्यालय पहुंचे और इन्हासमेंट गणना सही करवाने की मांग पर नारेबाजी करने लगे। इस अवसर पर सेक्टरवासियों को संबोधित करते हुए प्रधान जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि हुडा विभाग इन्हासमेंट के नाम पर सेक्टरवासियों से फिरौती वसूल कर रहा है। बिना किसी आधार भारी भरमक इन्हासमेंट के नोटिस भेजना यही साबित करता है कि वह फिरौती वसूलने पर उतारू है लेकिन सेक्टरवासी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं वे सही गणना हुए बिना इन्हासमेंट के रूप में एक रुपया भी नहीं भरेंगे। सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि 40 प्रतिशत छूट की घोषणा करके सरकार सेक्टरवासियों को झूठे लॉलीपॉप दे रही है। यदि सरकार छूट देना चाहती है तो पहले गणना ही सही करवाएं।
जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि हुडा विभाग ने इन्हासमेंट के गलत नोटिस भेजकर सेक्टरवासियों को मानसिक प्रताडऩा दी है, जो निंदनीय है। इसी के विरोधस्वरूप सेक्टरवासियों ने एसोसिएशन के प्रोफोर्मा के साथ हुडा द्वारा भेजे गए नोटिस वापिस अधिकारियों को सौंप दिये। हुडा प्रशासक के उपस्थित न होने पर विभाग के एसओ को ये नोटिस सौंपे गए। इस अवसर पर प्रधान जितेन्द्र श्योराण ने चेतावनी दी कि यदि हुडा विभाग ने शुक्रवार तक इन्हासमेंट पर गणना करवाने का कोई फैसला नहीं लिया तो अगले सोमवार से हुडा कार्यालय पर आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेवारी अधिकारियों की होगी। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी सेक्टरवासियों की मजबूरी का फायदा उठाकर इन्हासमेंट भरवाना चाहते हैं, जिसे सहन नहीं किया जाएगा और यदि अधिकारियों ने सेक्टरवासियों को अनावश्यक तंग किया तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रधान जितेन्द्र श्योराण के अलावा उप प्रधान कृष्ण संधू, सह सचिव मुलखराज मेहता, प्रेस सचिव शिशुपाल सैनी, प्रवीण जैन प्रधान सेक्टर 9- 11, एमएस नैन, बीएस कुंडू, एमएस पूनिया, सूबे सिंह लाठर, ओपी चावला, चंद्र कटारिया, मनविंदर सेठी, हरीश धमीजा, मोहनलाल शर्मा, नोनी सरदाना, सुजान सिंह बेनीवाल, रणधीर सिंह पन्नू, त्रिलोक बंसल, अमृतलाल जलंधरा, राजेंद्र जांगड़ा, आरके गोयल, आरपी सोनी, भजनलाल शर्मा, गिरीश अग्रवाल, राजेश आहूजा, यशपाल सपरा, दिनेश गोयल, यशपाल शर्मा, प्रोफेसर निहाल सिंह, सुभाष बिश्नोई, धर्मसिंह दलाल, जगदीश जांगड़ा इत्यादि सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरूष शामिल हुए।