हिसार

आर्थिक मंदी से निपटने के लिए बैंक ब्याज व लोन में 1 साल की छूट दे सरकार : गर्ग

फेस मास्क यूज करने के बाद बीमारी ना फले उसके लिए जनता को मास्क को जलाना या दफनाना चाहिए

हिसार,
कोरोना वायरस के कारण जो विश्व विस्तर पर महामारी फैल रही है उसके कारण भारतीय शेयर बाजारों में एक दिन में ही शेयर बाजार में अब तक देश में सबसे बड़ी गिरावट आई है, जिसके कारण निवेशकों की संपत्ति 14.22 लाख करोड रुपए कम हो गई है। अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने देश के व्यापारी प्रतिनिधियों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि एक दिन में 14.22 लाख करोड रुपए का मार्केट कैंप साफ होने से यह साफ सिद्ध हो जाता है कि देश में बेहताशा आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है। इस मंदी से उबरने के लिए केंद्र सरकार को व्यापारी, उद्योग व आम जनता को राहत देनी चाहिए।
राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व कंेद्रीय वित्तमंत्री सीतारमन को पत्र लिख कर मांग की है कि केंद्र सरकार को देश में व्यापार व उद्योग को बचाने व बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए देश के व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता को बैंक ब्याज में 1 साल की छूट देनी चाहिए। अगर कोई व्यक्ति बैंक की किस्ते जमा ना करा पाए तो उसके बैंक खातों को अगले 1 साल के लिए एनपीए ना किया जाए। जबकि 90 दिन के अंदर-अंदर कर्ज ना चुकाने पर 90 दिन के बाद ही बैंक द्वारा कर्ज जारी खाते वालों को एनपीए घोषित कर दिया जाता है। राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि रिजर्व बैंक में केंद्र सरकार से अपनी क्रेडिट लिमिट में नरमी बरतते व टैक्सो में सरलीकरण करने के साथ-साथ आम जनता को राहत पैकेज देने की मांग की है। राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि कब काफी दिनों से हरियाणा में व्यापार व उद्योग धंधे ठप पड़े हैं। हरियाणा सरकार को व्यापारी व उद्योगपतियों के 2 महीने के बिजली के बिल माफ करने चाहिए। श्री गर्ग ने देश की जनता को कोरोना वायरस से बचने के लिए जनता से डब्ल्यूएचओ की हिदायतों की पालना करते हुए सावधानी बरतने की अपील की है और जनता से घरों से ही जरूरी काम निपटाने की व घरों से बाहर ना निकलने की अपील की है और जनता जो फेस मास्क यूज कर रही है यूज करने के बाद आगे बीमारी ना फैले उसके लिए फेस मास्क को जलाने या उसे दफना देने की अपील की है।

Related posts

भोले की जयकारों के बीच शिव परिवार की स्थापना

बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती जरूरी : ओमप्रकाश धनखड़

बेसहारा पशुओं को आश्रय उपलब्ध करवाने, टैगिंग व उपचार की व्यवस्था का सुनिश्चित हो : उपायुक्त