हिसार

रोडवेज कर्मचारी यूनियन का 26 को होने वाला प्रदर्शन स्थगित : राजबीर दुहन

विभाग में टिकटें आने व कर्मचारियों को वेतन मिलने पर लिया फैसला

डीजी के पत्र पर अमल के लिए यूनियन ने 27 को बुलाई डिपो कमेटी की बैठक

हिसार,
हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने डिपो में टिकटें आने व वर्ष 2016 में लगे कर्मचारियों का वेतन मिलने को देखते हए 26 अक्टूबर को किया जाने वाला प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही यूनियन ने 27 अक्टूबर को डिपो कमेटी की बैठक बुलाई है, जिसमें महानिदेशक द्वारा जारी सीनियर-जूनियर के पत्र पर अमल करवाने बारे चर्चा की जाएगी।
डिपो प्रधान राजबीर दुहन ने बताया कि पिछले कुछ समय से रोडवेज में 5, 10, 15, 20, 25 व 30 रुपये की टिकटों की काफी कमी चल रही थी। इससे परिचालकों को टिकट कम्बीनेशन में दिक्कतें आ रही थी और कई बार एक अड्डे से दूसरे अड्डे तक गाड़ी भी क्लीयर नहीं हो पा रही थी। ऐसे में चैकिंग आने पर परिचालक पर ही कार्यवाही की तलवार लटकती थी। इसी तरह वर्ष 2016 में लगे कर्मचारियों को भी समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा था। समय पर वेतन न मिल पाने के कारण कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में यूनियन ने इन दोनों मुद्दों का 25 अक्टूबर तक हल न होने पर 26 अक्टूबर को प्रदर्शन का ऐलान किया था।
राजबीर दुहन ने कहा कि यूनियन के ऐलान को देखते हुए रोडवेज में टिकटें भी आ गई है और वर्ष 2016 में लगे कर्मचारियों को वेतन भी मिल गया है। ऐसे में यूनियन ने इन मुद्दों पर 26 अक्टूबर को किया जाने वाला प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। उन्होंने बताया कि यूनियन की डिपो कार्यकारिणी की बैठक 27 अक्टूबर को होगी, जिसमें महानिदेशक द्वारा जारी पत्र पर अमल करवाने की मांग उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग के महानिदेशक की ओर से कई बार पत्र जारी किया जा चुका है कि डिपो में कर्मचारियों की ड्यूटी सीनियर व जूनियर के हिसाब से लगाई जाए लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है। ऐसे में यूनियन 27 अक्टूबर को इस पर विचार करेगी और यदि पत्र की अवहेलना जारी रही तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।

Related posts

11 अक्टूबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

व्यापार मंडल का राज्य स्तरीय सम्मेलन 11 अगस्त को टोहाना में

रोडवेज विभाग को बनाया जा रहा है प्रयोगशाला, हुड्डा सरकार की परिपाटी पर चल रही सरकार