जलघर में ही गाद व गंदगी डालने से बाज नहीं आ रहा जन स्वास्थ्य विभाग
हिसार,
शुद्ध पेयजल की मांग पर जागो मानव बनो इंसान संस्था के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता गंगापुत्र राजेश हिन्दुस्तानी का अनशन 69वें दिन भी जारी है। इसके अलावा उनके शुद्ध पेयजल सत्याग्रह धरने को साढ़े पांच वर्ष पूरे हो गए हैं।
इस दौरान राजेश हिन्दुस्तानी के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है और उनका वजन भी काफी कम हो गया है। राजेश हिन्दुस्तानी ने कहा कि जलघर की सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है क्योंकि जलघर की सफाई के दौरान निकली गाद व गंदगी जलघर के साथ ही डाली जा रही है वह फिर से बारिश व आंधी के साथ जलघर में जा मिलेगी जिससे इस सफाई का कोई फायदा नहीं होगा और इसका जिम्मेवार कौन होगा। बार-बार विरोध के बावजूद जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जलघर के अंदर ही गाद व गंदगी डाली जा रही है और इससे बाज नहीं आ रहा है। राजेश हिन्दुस्तानी ने कहा कि यह सरासर गलत है जलघर की गाद गंदगी को दूर डाला जाना चाहिए ताकि यह फिर से जलघर में ना मिले और जलघर का वातावरण भी दूषित न हो।
हिन्दुस्तानी ने कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग का काम लोगों को शुद्ध पेयजल देना होता है लेकिन यहां तो वह खुद ही पानी को दूषित करने में जुटा है। उन्होंने कहा कि वे वर्षों से शुद्ध पेयजल के लिए सत्याग्रह कर रहे हैं जब तक लोगों को शुद्ध पेयजल मिलना सुनिश्चित नहीं हो जाता उनका अनशन जारी रहेगा। उन्होंने मांग उठाई कि जलघर की सही ढंग से सफाई, मरम्मत व गाद व गंदगी को दूर डालने के साथ-साथ जल टैंक की दीवारों व चारदीवारी को भी ऊंचा किया जाए ताकि उसमें गंदगी ना मिल सके। हिन्दुस्तानी के अनशन व धरने को हंसराज तानन, कृष्ण सैनी, रामदास सैनी, नवीन, संतोष, महेंद्र, गुप्तेश्वर राम, प्रथम सिंह, सागर, निरंजन, आरके राठी, जुगल किशोर, उदयवीर दहिया, राजकुमार प्रजापति, प्रदीप, मुकेश, रवि, सुभाष चंद्र, हरीश सहित अनेक लोगों ने समर्थन किया।