हिसार

श्री कृष्णा स्पोट्र्स शूटिंग एकेडमी की खिलाड़ी ने गोल्ड मैडल जीता

हिसार,
30वीं ऑल इंडिया जीवी मालंकर शूटिंग चैंपियनशिप गुजरात के अहमदाबाद में हुई। इसमें श्री कृष्णा स्पोट्र्स शूटिंग अकेडमी से प्रशिक्षित हिसार की तनुजा यादव ने गोल्ड मैडल जीतकर हिसार जिले का नाम रोशन किया।
श्री कृष्णा स्पोट्र्स शूटिंग अकेडमी के संचालक व कोच कपिल कुमार ने बताया कि इस चैंपियनशप में देश के विभिन्न प्रदेशों से 3500 प्रतिभागी शामिल हुए जिसमें हिसार की तनुजा यादव ने गाल्ड मैडल जीतकर अपना, अपने माता-पिता व शहर का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी एकेडमी के बैनर तले खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का सराहनीय प्रदर्शन कर चुके हैं। एकेडमी की ओर से खिलाडिय़ों को उच्च स्तरीय टे्रनिंग दी जाती है और उन्हें प्रोत्साहित कर आगे बढऩे के लिए प्रेरित करते हैं। इसी बलबूते पर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन कर आगे बढ़ते है और अपने माता-पिता तथा एकेडमी का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने पदक विजेता खिलाड़ी को बधाई दी।

Related posts

आयकर कर्मचारी महासंघ, हिसार शाखा का निर्विरोध चुनाव सम्पन्न

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान व आढ़ती हो रहा बर्बाद : गर्ग

हवासिंह सांगवान गुट का धरना आज भी नहीं लग पाया, भगाना में प्रवेश करना हुआ मुश्किल

Jeewan Aadhar Editor Desk