हिसार

सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत धान की फसल में बेहतर परिणाम : डॉ. समुन्द्र सिंह

रतिया,
हरियाणा सरकार द्वारा बहुचर्चित सूक्ष्म सिंचाई योजना के परिणाम को देखने के लिए एमआई काडा विभाग हरियाणा पंचकुला के निदेशक डॉ. समुन्द्र सिंह ने रतिया खंड के गांव जल्लोपुर व लाली के किसान लेखराज पुत्र श्री प्रीतम सिंह, गांव रत्ताखेड़ा से विनोद पुत्र श्री बंसीलाल व अशेक पुत्र श्री कृष्ण कुमार के खेतों का निरीक्षण किया गया। उपरोक्त सभी किसान के एक एकड़ में टपका सिंचाई से धान की रोपाई जुलाई माह में करवाई गई थी और परिणाम स्वरूप डॉ. समुन्द्र सिंह के साथ एमआई काडा विभाग फतेहाबाद के अधिकारियों सहित निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जिस खेत में टपका सिंचाई से फसल की पैदावार ली जा रही है उस धान की फसल में मजबूत तना, घनी बाली व अधिक दाने को पाया गया। इसके साथ फसल में खरपतवार को ना के बराबर पाया गया। इस प्रकार की टपका सिंचाई प्रणाली से धान की फसल में कम पानी से अधिक पैदावार होने पर आसपास के किसान खुश है और भविष्य में इसे अपनाने हेतू अपनी सहमति दे रहे है। इसिलए धान की खेती में सूक्ष्म सिंचाई योजना सफल ना है। यह मिथ्या उपरोक्त खेतों के निरीक्षण में बिल्कुल गलत पाई गई। इस अवसर पर एसडीओ दीपक कुमार, कमल सिंह, सुनील कुमार, नरेश, जेई चमकौर सिंह, भीरा राम, जिलेदार, पटवारी दलीप सिंह, प्रारूपकार अमित ढांडा आदि मौजूद रहे।

Related posts

31 मार्च 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

डेफोडिल हाई स्कूल के छात्र ने जीता राष्ट्रीय गोल्ड मेडल

किसान सभा ने महाशय फूलसिंह जांगड़ा की स्मृति में की शोक सभा