हिसार

आईसीएआर द्वारा आयोजित अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा में लुवास के डेयरी कॉलेज के विद्यार्थियों का अव्वल प्रदर्शन

हिसार,
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा (स्नातकोत्तर कार्यक्रम) में लुवास के डेयरी साइंस कॉलेज के विद्यार्थियों ने अव्वल प्रदर्शन किया। इसके लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआार) की अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा एआईईईए (पीजी—2020) का आयोजन किया जाता है। इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को विभिन्न संस्थानों में डेयरी साइंस के पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। इसके लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है और बाद में परीक्षा आयोजित होने के पश्चात मेरिट के आधार पर उनका विभिन्न संस्थानों में पढाई के लिए चयन होता है।
लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के डेयरी साइंस कॉलेज के विद्यार्थी ने इस प्रवेश परीक्षा में अव्वल प्रदर्शन किया है। इसमें शामिल लुवास विद्यार्थी दीक्षा भारद्वाज ने राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है एवं उन्हें राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (एन.डी.आर.आई.) करनाल में डेयरी केमिस्ट्री में दाखिला मिला है, विद्यार्थी दीपक वत्स ने सातवां रैंक हासिल किया और उन्हें एन.डी.आर.आई. करनाल में डेयरी टेक्नोलॉजी में दाखिला मिला है, विद्यार्थी राहुल कुमार ने रैंक 15वां प्राप्त किया और उन्हें एन.डी.आर.आई. करनाल में डेयरी इंजीनियरिंग में दाखिला मिला है, विद्यार्थी सपना ने रैंक 16वां प्राप्त किया और उन्हें एन.डी.आर.आई. करनाल में डेयरी केमिस्ट्री में दाखिला मिला है वहीं विद्यार्थी सोमवीर बेरवाल ने 17वां रैंक प्राप्त किया उन्हें एन.डी.आर.आई. करनाल में डेयरी इंजीनियरिंग में दाखिला मिला है। यह लुवास विश्वविद्यालय के डेयरी साइंस कॉलेज का पहला पास आउट बैच है जो इस परीक्षा में शामिल हुआ। इस परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 12 थी और जिनमें से 5 छात्रों का चयन किया गया है। इनमें विद्यार्थी सपना ने एस.सी.(SC) केटेगरी में अखिल भारतीय स्तर पर टॉप किया है। छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर इस परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करने पर अधिष्ठाता डॉ. दिवाकर प्रकाश शर्मा ने कॉलेज के प्राध्यापकों एवं छात्रों को बधाई दी।

Related posts

हिसार में IMA प्रधान की नलवा लैब में ED की छापेमारी

रेलवे फाटक पर होने वाले हादसों के बारे किया जागरूक

आंदोलन के नाम पर गुंड़ागर्दी, गाड़ी को जबरन रोककर गायों को खिलाई सब्जी