आदमपुर (अग्रवाल)
काजला में जलघर के पानी का मोगा 8 इंच से घटाकर 4 इंच कर दिए जाने का विवाद में ग्रामीणों ने 12 सदस्यों की एक निगरानी कमेटी का गठन किया है। कमेटी का प्रधान सीताराम सहारण को बनाया गया है।
कमेटी के सदस्य वीर सिंह उर्फ पायलट ने बताया कि कमेटी के सभी सदस्य आज जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिले। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि विभाग ने सोमवार को मोगे में 8 इंची पाइप ड़ाली थी। इसे घटाकर 4 इंची किसने की—इस बारे में जांच करवाई जायेगी।
वहीं ग्रामीणों ने साफ किया कि यदि नहर आने से पहले इस मोगे को वापिस 8 इंची नहीं किया गया तो काजला धाम और मल्लापुर की तरफ जाने वाली पेयजल की सप्लाई को काट देंगे। ग्रामीणों का कहना है कि 4 इंची मोगे से उनके गांव की ही पेयजल की पूर्ति हो पायेगी। ऐसे में वे किसी भी कीमत पर काजला धाम और मल्लापुर में पानी नहीं जाने देंगे। यदि यहां के लोगों को पानी चाहिए तो वे उनके साथ आकर 8 इंची मोगे के संघर्ष करे।