त्रिवार्षिक जिला प्रतिनिधि सम्मेलन में होगा नई जिला कमेटी का गठन
हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन की जिला कमेटी की बैठक सर्व कर्मचारी संघ कार्यालय में जिला प्रधान नरेश गौतम की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन जिला सचिव रमेश शर्मा ने किया।
जिला प्रधान नरेश गौतम ने बताया कि संगठन की जिला कमेटी का पिछला सम्मेलन 20 सितंबर 2018 को हुआ था और जिला कमेटी का गठन हुआ था। उन्होंने बताया कि जिला कमेटी का कार्यकाल पूरा होने के बाद संगठन के संविधान अनुसार आगामी 3 वर्षों के लिए नई कमेटी का गठन को लेकर जाट धर्मशाला में 17 नवंबर को जिला प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में केंद्रीय कमेटी से पर्यवेक्षक पहुंचेंगे।
जिला प्रधान नरेश गौतम ने बताया कि जिला सम्मेलन में प्रांतीय प्रधान कृष्ण शर्मा मुख्य वक्ता होंगे। प्रांतीय चेयरमैन सिलकराम मलिक उद्घाटनकर्ता होंगे तथा सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान सुरेन्द्र यादव सम्मेलन का समापन करेंगे। सम्मेलन में चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में प्रांतीय उपप्रधान धर्मबीर पंघाल व प्रांतीय प्रचार सचिव संदीप सोरखी उपस्थित रहेंगे। बैठक कर्मचारी नेताओं ने बताया कि सरकार की नीयत और कर्मचारी विरोधी नीतियों को देखते हुए संगठन द्वारा जिला स्तर पर संगठन द्वारा तीनों संबंधित विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान बारे समय-समय पर अधिकारियों से वार्ता एवं आंदोलन किए गए और सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा व केंद्रीय कमेटी द्वारा घोषित आंदोलन में भी बढ़चढ़ कर भागेदारी की गई।
बैठक में प्रांतीय वरिष्ठ-उपप्रधान गंगाराम मौन, प्रांतीय सह सचिव ऋषिकेश ढांडा, जिला चेयरमैन चंद्रप्रकाश नागर, जिला वरिष्ठ उपप्रधान दीपक लोट, जिला कोषाध्यक्ष कपूर सिंह बामल व जिला उपप्रधान रामू शर्मा भी उपस्थित रहे।