हिसार

कोटक लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की हिसार ब्रांच ने देखी मूवी 83

प्रोत्साहित करने के लिए पृथ्वी सिंह बिश्नोई का आभार जताया

हिसार,
कोटक लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एपीसी चैनल की हिसार ब्रांच ने एमजी रिजॉर्ट में अपने 60 पार्टनर्स के साथ 83 मूवी को देखा। ये फ़िल्म बहुत शानदार है।
इस मौके पर कोटक लाइफ के उत्तर भारत के जोन हेड रमेश मेहता, रीजनल हेड हरियाणा एंड पंजाब रवि भूटानी व हिसार ब्रांच से हरीश शर्मा (एरिया मैनेजर), पुनीत शेखावत (लोकेशन मैनेजर, मैनेजर्स, ट्रेनिंग विभाग से रूपेश कौशिक व चीफ एजेंसी पार्टनर्स पवन राठी, पवन कटारिया, सुशीला सहारन, सुशीला सांगवान, सुषमा व अनिता राणा मौजूद थे।
टीम पदाधिकारियों ने बताया कि पर्यावरण प्रेमी एवं रिटायर्ड जेडएमईओ पृथ्वी सिंह बिश्नोई ने उन्हें बताया कि वे हिसार के एमजी रिजॉर्ट में लगी 83 मूवी का पहला शो शुक्रवार को देखा है और फिल्म बहुत बढ़िया है। उनके इतना कहने के बाद कोटक लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के पदाधिकारियों में भी मूवी देखने की उत्सुकता जगी और उन्होंने शनिवार को मूवी देखने की योजना बनाई। मूवी देखने के बाद सभी ने इसे सराहा और प्रोत्साहित करने के लिए पृथ्वी सिंह बिश्नोई का आभार जताया।

Related posts

मालिक को सबक सिखाने के लिए की लूट की वारदात, मुकाम जाकर छिपा दी पिस्तोल

Jeewan Aadhar Editor Desk

नाबालिग छात्रा हुई लापता, पिता ने एक महिला और युवक पर जताया शक

नासूर बन चुकी है ढंढूर में कूड़े के ढ़ेर की आग, डिप्टी चैयरमेन आए एक्शन में

Jeewan Aadhar Editor Desk