हिसार

अग्रोहा धाम में 19 को 56 भोग व भव्य भजन-कीर्तन का कार्यक्रम होगा : बजरंग गर्ग

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में हरियाणा, पंजाब व राजस्थान आदि राज्यों से हजारों मरीज इलाज कराने आते

हिसार,
अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम देश में ऐतिहासिक माता लक्ष्मी जी का शक्तिपीठ बना हुआ है। धर्म प्रेमियों के सहयोग से अग्रोहा धाम में हर पूर्णिमा पर छप्पन भोग का प्रसाद व भजन कीर्तन का भव्य कार्यक्रम होता है।
बजरंग दास गर्ग वैश्य समाज के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में अग्रोहा धाम में होने वाले कार्यक्रम व धाम के सौंदर्यकर बारे में विचार किया गया। बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि 19 नवंबर को अग्रोहा धाम में माता लक्ष्मी जी का छप्पन भोग का प्रसाद लगाया जाएगा और उस दिन भव्य भजन-कीर्तन का कार्यक्रम के साथ-साथ भंडारा रहेगा। इसी प्रकार हर देवी-देवताओं के मंदिर में प्रसाद लगाया जाता है। अग्रोहा धाम में भारी संख्या में भक्तजन मंदिरों में दर्शन के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि समाज की यही कोशिश है कि अग्रोहा महाराजा अग्रसेन जी की नगरी में ज्यादा से ज्यादा विकास हो। समाज द्वारा जनता के सहयोग से अग्रोहा में 30 एकड़ में अग्रोहा धाम व 277 एकड़ में महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अनेक एकड़ में गौशाला, शीतला माता मंदिर आदि बनाए गए हैं। जबकि मेडिकल कॉलेज में गांववासियों के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब व राजस्थान आदि राज्यों से हर रोज हजारों मरीज ईलाज कराने के लिए आते हैं। देश में डेंगू की बीमारी फैली हुई है और सरकारी व सभी प्राइवेट हॉस्पिटल डेंगू के मरीजों से भरे हुए हैं। डेंगू मरीजों के इलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में अलग से वार्ड बनाया गया है और हर मरीजों को अच्छी मेडिकल सुविधा डॉक्टर व स्टाफ की तरफ से दी जा रही है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव चुडिय़ा राम गोयल, कोषाध्यक्ष पवन गर्ग, निर्माण समिति सदस्य ऋषि गर्ग, निरंजन गोयल, आनंद मित्तल, महेश अग्रवाल मथुरा, हरपतराय टांटिया राजस्थान आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

Related posts

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जारी रहे बनभौरी धाम ट्रस्ट के सेवा कार्य

Jeewan Aadhar Editor Desk

जनवादी लेखक संघ की पुलवामा शहीदों व किसान आंदोलन को समर्पित की काव्य गोष्ठी

Jeewan Aadhar Editor Desk

उकलाना के वार्ड 6 के कंटेनमेंट जोन में बदलाव किया