हिसार

शनिश्चरी अमावस्या पर सिद्धि विनायक मंदिर में भंडारा 4 को

हिसार,
प्रभु प्रेमी संघ की हिसार शाखा की ओर से शनिश्चरी अमावस्या के उपलक्ष्य में 4 दिसम्बर को सायं 6 बजे पुष्पा कॉम्पलैक्स स्थित सिद्धि विनायक एवं सिद्ध श्रीशनिदेव मंदिर में भजन-कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। संघ के प्रवक्ता कैलाश गोयल ने बताया कि दिनभर पूजा-अर्चना व शनिदेव पर तेलाभिषेक का कार्यक्रम रहेगा। सायं छह बजे भंडारे के साथ ही भजनों का कार्यक्रम शुरू होगा जो प्रभु इच्छा तक चलेगा। इस मौके पर भजन गायक निशा शर्मा एवं सखियां, श्याम दीवानी मोना व प्रिंस हैरी, संजय सिंगल, सुमित मित्तल व अन्य भजन गायक शनिदेव का गुणगान करेंगे।

Related posts

महिला को कचरी चुनने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी

23 फरवरी 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

आग उगलते सूर्य देव व वोटरों की चुप्पी ने बढ़ाई प्रत्याशियों की टेंशन, लोकसभा चुनाव में मतदाताओं में नहीं दिख रहा चुनावी जोश