हिसार,
प्रभु प्रेमी संघ की हिसार शाखा की ओर से शनिश्चरी अमावस्या के उपलक्ष्य में 4 दिसम्बर को सायं 6 बजे पुष्पा कॉम्पलैक्स स्थित सिद्धि विनायक एवं सिद्ध श्रीशनिदेव मंदिर में भजन-कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। संघ के प्रवक्ता कैलाश गोयल ने बताया कि दिनभर पूजा-अर्चना व शनिदेव पर तेलाभिषेक का कार्यक्रम रहेगा। सायं छह बजे भंडारे के साथ ही भजनों का कार्यक्रम शुरू होगा जो प्रभु इच्छा तक चलेगा। इस मौके पर भजन गायक निशा शर्मा एवं सखियां, श्याम दीवानी मोना व प्रिंस हैरी, संजय सिंगल, सुमित मित्तल व अन्य भजन गायक शनिदेव का गुणगान करेंगे।