हिसार

जन्म दायिनी होती औरत, पालन पोषण करती औरत

औरत

जन्म दायिनी होती औरत
पालन पोषण करती औरत
ममतामई-दयावान, औरत
विवेकशील और धैर्यवान औरत।

अनेक संबोधनों से जानी जाती
कहीं बेटी, कहीं बहू कहलाती
कहीं ताई, कहीं दादी बनकर,
कहीं पर नानी बनकर प्यार लुटाती।

गृहस्थी की परिचायक औरत
कामयाबी की नायक औरत
हिम्मत-हौसला की दायक औरत
पूजा और सम्मान के लायक औरत।

शिक्षा क्षेत्र और खेल जगत में
मचा रही धमाल राजनीतिक क्षेत्र में
आर्थिक और व्यापार जगत में
कर रही कमाल रक्षा क्षेत्र में।

इंदिरा गांधी, मदर टेरेसा
लता मंगेशकर, पीटी उषा
महान औरतों के हैं कुछ नाम
राष्ट्र की जिन्होंने बढ़ाई शान।

कहीं अधिकारी, कहीं होती कर्मचारी
अपनी फितरत रखती न्यारी
जन सेवा का जज्बा भारी
खूब निभाती अपनी जिम्मेवारी।

घर परिवार की जान औरत
अलग रखती पहचान औरत
देश का चमका रही नाम औरत
समाज को दे रही पैगाम औरत।

-(पुष्कर दत्त)
मो : 9416338524

Related posts

ग्राम पंचायत आर्यनगर जिला प्रशासन को हर सहयोग देने के लिए तैयार : सरपंच जगदीश इन्दल

Jeewan Aadhar Editor Desk

10 अप्रैल 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

हिसार—आदमपुर में भारत बंद का सुबह से ही दिखने लगा असर, किसानों के समर्थन में जुटने लगे लोग

Jeewan Aadhar Editor Desk