हिसार

महिला जागृति साइकिल यात्रा का अग्रोहा शक्ति पीठ पहुंचने पर स्वागत

यात्रा में शामिल सभी महिला पुलिस प्रतिभागियों ने अग्रोहा शक्ति पीठ में कई पूजा अर्चना

हिसार,
महिला सुरक्षा व महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता को लेकर प्रदेश के विभिन्न थानों से 16 महिला पुलिस कर्मचारियों द्वारा शुरू की गई महिला जागृति साइकिल यात्रा आज अग्रविभूति स्मारक अग्रोहा शक्ति पीठ में पहुंची। यहां पहुंचने पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पदाधिकारियों ने ‘जागृति यात्रा’ का जोरदार स्वागत किया और सभी प्रतिभागियों के ठहरने की व्यवस्था भी की गई।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रचार मंत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता विपिन गोयल ने बताया कि इस अवसर पर सभी 16 महिला पुलिस कर्मियों ने महाराजा अग्रसेन जी के दरबार में पूजा-अर्चना की और सभी महापुरुषों के आगे श्रद्धा सुमन अर्पित किए। महिला पुलिस कर्मियों ने कहा कि इस प्रांगण में आकर उनको बहुत ही अच्छा लग रहा है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागृत करना और उनके सुरक्षा के बारे में अवगत कराना है। इसके साथ-साथ वे यात्रा के दौरान महिला सुरक्षा कानून, महिला हेल्पलाइन 1091, दुर्गा शक्ति एप्प, डायल 112 जैसी प्रदेश सरकार द्वारा मुहैय्या करवाई जा रही विशेष सुविधाओं के प्रति भी महिलाओं को जागरूक कर रही हैं।
इस अवसर पर डीएसपी राजवीर सिंह, एसएचओ महिला थाना हिसार सुनीता देवी, एसएचओ अग्रोहा थाना मुकेश कुमार, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश महामंत्री मोहित बंसल, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ गोयल, कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन मित्तल, फतेहाबाद जिला अध्यक्ष राजेश गर्ग, सुभाष मित्तल, ओमजी पुजारी आदि काफी संख्या में पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related posts

सांसद डा.सुभाष चंद्रा ने सीवर समस्या को लेकर रेलमंत्री को लिखा पत्र, जल्द कार्य आरंभ होने की उम्मीद जागी

किसानों के नाम पर घडिय़ाली आंसू बहा रहे इनेलो व कांग्रेस के नेता : गोदारा

कोरोना वायरस को खत्म करने की दवाई में शोध के लिए सरदानन्द राजली ने किया अपना शरीर देने का ऐलान