हिसार

एचएयू में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के छात्र कल्याण निदेशालय की ओर से कृषि स्नातकों में उद्यमिता के लिए कौशल विकास विषय पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी व हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस कार्यशाला में 100 कृषि स्नातक एवं परा-स्नातक छात्रों ने हिस्सा लिया जिसमें उनको विभिन्न व्याख्यानों द्वारा स्व-उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करते हुए कौशल विकास की उपयोगिता व प्रबंधन के बारे में बताया गया।
छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह दहिया ने विद्यार्थियों को इस कार्यशाला के आयोजन के उद्देश्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. आरएस बैनीवाल व डॉ. जितेन्द्र कुमार भाटिया ने भी छात्रों को संबोधित किया और इस कार्यशाला में हिस्सा लेने के लिए प्रबुध व्याख्याताओं और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।

Related posts

सोनिया ने लिखा— ‘मैं हार चुकी हूं..मेरी आत्‍मा चोटिल है..मुझे माफ कर देना’ और निगल लिया जहर

सदलपुर के अर्पित बिश्नोई के मुक्के से बरसा गोल्ड, अर्जून अवार्डी ने दी ​बधाई

Jeewan Aadhar Editor Desk

राजली में गुरु पूर्णिमा पर 100 लोगों किया रक्तदान