हिसार

भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट को गिरफ्तार नहीं किया तो सर्व कर्मचारी संघ मंगलवार को करेगा पूरे प्रदेश विरोध प्रदर्शन : गौतम

हिसार,
मार्केट कमेटी हिसार के सचिव सुल्तान सिंह नैन के साथ भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट द्वारा की गई मारपीट की घटना की सर्व कर्मचारी संघ ने कड़ी निंदा की है। सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव नरेश गौतम, जिला वरिष्ठ-उपप्रधान राजेश बागड़ी, जिला सह सचिव अशोक सैनी, जिला उपप्रधान दिलबाग ढांडा, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला सचिव पवन कुमार और मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन के पब्लिक हेल्थ ब्रांच के प्रधान रमेश आहूजा व सचिव अभयराम फौजी ने आज एक संयुक्त बयान जारी कर जिला प्रशासन से चेतावनी देते हुए कहा कि यदि यदि मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह पर बनाये गये झूठे केस वापिस नही लिये गए और दोषी भाजपा नेत्री को तुरंत गिरफ्तार नही किया गया तो 7 जून मंगलवार को सर्व कर्मचारी संघ पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए उपायुक्तों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगा। जिला सहसचिव अशोक सैनी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा हटाए गए कच्चे कर्मचारियों को लेकर भी 7 जून मंगलवार को सीएमओ को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Related posts

आदमपुर में त्योहारी सीजन आते ही दुकानदारों के सैंपल भरने की कार्रवाई शुरु, कांग्रेस ने व्यापारियों ने की विधायक व सरकार की निंदा

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार जिले में रहा भारत बंद का व्यापक असर

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर की चर्चित रिश्वत आॅडियो पहुंची उच्चाधिकारियों के पास, जल्द आरंभ होगी मामले की जांच

Jeewan Aadhar Editor Desk