हिसार

बसपा सांसद रितेश पांडे के ट्वीट पर हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह ने अप्रवासी मजदूरों के लिए मदद की व्यवस्था की

सांसद पांडे ने बृजेद्र सिंह व उपायुक्त का जताया आभार

हिसार,
हिसार के जयदेव नगर में 10 अप्रवासी मजदूरों की सहायता किए जाने के संबंध में उत्तर प्रदेश की अंबेडकर नगर सीट से बसपा के सांसद रितेश पांडे द्वारा किए गए ट्वीट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह ने सभी जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई है। अप्रवासी मजदूरों को मदद मिलने के बाद बसपा सांसद ने सांसद बृजेंद्र सिंह और हिसार की उपायुक्त डॉ.प्रियंका सोनी का आभार व्यक्त किया है। सांसद बृजेंद्र ने कहा कि जब तक लॉकडाउन रहेगा इन अप्रवासी मजदूरों के रहने व खाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाएगी। वर्तमान में मरकज/जमात के कारण से मेवात में संवेदनशील हालात के मद्देनजर सरकार ने उन्हें मेवात जिले का प्रभारी भी नियुक्त किया है। हांलाकि वे इस बड़ी जिम्मेदारी के साथ-साथ हिसार के हालात पर भी नजर बनाए हुए हैं और लॉकडाउन के समय में दूसरे राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों को अपने घर पहुंचाने जैसी जिम्मेदारियों को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान के जोधपुर में प्रदेश के लगभग 250 लोग फंसे थे जिन्हें वापिस लाने में उनकी अहम भूमिका रही। इसी प्रकार से राजली गांव के कुछ लोग भी छतीसगढ़ के रायपुर में हिसार से तालुक रखने वाले कुछ बच्चे हाल ही में नेवी में भर्ती और हुए मुम्बई में फंसे हुए थे जिनकी मदद की गई। इससे पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने 2 करोड़ 5 लाख रुपये की राशि कोरोना से पैदा हुए हालात का सामना करने के लिए प्रशासन को दी है। उन्होंने बीरेंद्र सिंह नर्सिंग कॉलेज को भी आईसोलेशन सेंटर बनाने को दिया है। सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि संकट की इस घड़ी में केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच के चलते देश में कोरोना के खराब हुए हालात फिलहाल नियंत्रण में है इसलिए सरकार 20 मई से कुछ शर्तों के साथ रियायतें देनें जा रही है। उन्होंने लोगों से भी आह्वïान किया कि वे फिलहाल गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करें और सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम को लेकर उठाए गए विभिन्न निर्णयों में अपना सहयोग दें।

Related posts

उकलाना में बच्ची से दरिंदगी और हत्या करने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा : गायत्री

Jeewan Aadhar Editor Desk

आर्यनगर सरपंच के घर बदमाशों ने फेंकी ईंटे, आजादनगर थाने में दी शिकायत

Jeewan Aadhar Editor Desk

हर दिन सुबह 10 से 12, घर से चले स्कूल हमारा