हिसार

बिठमड़ा की बेटी मीरा गोस्वामी गुजरात के गांव कनकपर की उप सरपंच बनी

बिठमड़ा गांव में खुशी का माहौल

हिसार,
जिले के गांव बिठमड़ा की बेटी मीरा गोस्वामी ने गुजरात के गांव कनकपर की सर्वसम्मति से उप सरपंच बनकर गांव, क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
मीरा गोस्वामी के चाचा सतपाल गोस्वामी ने बताया कि उनका परिवार कई साल पहले गुजरात मे चला गया था और वहीं पर जमीन लेकर खेतीबाड़ी करने लगा। धीरे-धीरे उनके परिवार के स्थानीय लोगों के साथ बढिय़ा रसूख बन गए और गांव ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लोग उन्हें विशेष सम्मान देने लगे। उन्होंने बताया कि अब उनकी भतीजी मीरा गोस्वामी पुत्री रामदिया गिरी पुत्र ईश्वर गिरी गांव बिठमड़ा हाल गांव कनकपर तहसील अबडासा जिला कच्छ भुज गुजरात में ग्राम पंचायत की सर्वसम्मति से उप सरपंच चुनी गई है। इससे गांव बिठमड़ा में भी खुशी का माहौल बना हुआ है। गांव के लोगों को अपनी बेटी को गुजरात में उप सरपंच बनने पर नाज है और ग्रामीण उन्हें बधाई दे रहे हैं। मीरा गोस्वामी बीए की पढ़ाई पूरी कर चुकी है और एमए की पढ़ाई कर रही है। उनकी राजनीति में रुचि है और इसी के चलते परिजनों ने उनको आगे बढऩे का हौंसला दिया जिसके बाद वह सर्वसम्मति से गुजरात के गांव कनकपर की उप सरपंच चुना गया है।

Related posts

ताईक्वांडो में उपविजेता रही खिलाड़ी को पंचायत ने किया सम्मानित

Jeewan Aadhar Editor Desk

यमुनानगर में प्रवासी मजदूरों पर लाठीचार्ज करना व पानीपत में कीटनाशक दवाइयं छिड़कना निंदनीय : बजरंग गर्ग

हवाई अड्डा उद्घाटन के बाद भी नहीं उड़ा कोई हवाई जहाज, लेकिन लोगों में उत्साह