हिसार

हिसार के डॉ. नवीन और डॉ. पारूल अग्रवाल को मिला राष्ट्रीय आयुर्वेदा रत्न अवार्ड

नई दिल्ली के अल्फस स्टेट गवर्नमेेंट यूनिसर्विटी में हुआ आयोजन

हिसार,
हिसार के डॉ. नवीन अग्रवाल और डॉ. पारूल अग्रवाल को राष्ट्रीय आयुर्वेदा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान नई दिल्ली के अल्फस स्टेट गवर्नमेेंट यूनिसर्विटी के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में हुए आयुर्वेदा रत्न अवार्ड व राष्ट्रीय खेल रत्न अवार्ड समारोह में दिया गया।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मेडिसन साइंटिस्ट प्रो. गोविंद प्रसाद दूबे और राष्ट्रीय खेल रत्न अवॉर्ड की ओर से मुख्य अतिथि ऑल इंडिया कबड्डी टीम के कोच और द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित असन कुमार सांगवान मौजूद थे। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम की अतिथियों और उपस्थितजनों ने प्रशंसा की। आयोजन में देशभर से आए लगभग 50 आयुर्वेदाचार्या एवं इनसे संबंधित शख्सियतों को शॉल, प्रतीक चिह्न और प्रमाण पत्र सम्मान स्वरूप भेंट किया गया। इसके अलावा निट्स स्पोर्टस एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने करीब 50 खिलाडिय़ों को सम्मानित कराया गया।
इस दौरान दिल्ली माईनोरिटी कमीशन चेयरमैन जाकिर हुसैन, उत्तराखंड लॉ कमिशन फॉर्मर जज हाईकोर्ट जस्टिस डॉ राजेश टंडन, एडिशनल डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन डॉ. सुरेन्द्र सिंह भंडौरिया, स्पेशल रजिडेंस कमिश्नर त्रिपुरा सोनल गोयल, दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी जसपाल सिंह, न्यूट्रेली हेल्थ केयर के डायरेक्टर डॉ. गुरू प्रकाश, डॉ खुशबू कुमारी, डॉ. नवीन अग्रवाल व डॉ. पारूल अग्रवाल को आयुर्वेद रतन अवार्ड से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि अल्फस स्टेट गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी गरीब बच्चों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है।

Related posts

स्कूल से बच्ची को उठाकर टायलेट में ले जा रहे व्यक्ति को भेजा जेल

Jeewan Aadhar Editor Desk

क्रांति चौक पर सड़क की जगह बनी नहर, अधिकारी सुस्त—लोग परेशान

Jeewan Aadhar Editor Desk

मेयर चुनाव : ऐसे हो सकता है चुनाव रद्द, उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने पर लग सकती है रोक

Jeewan Aadhar Editor Desk