हिसार

पिछले कई महीनों से पेयजल को तरस रहे सीसवाला क्षेत्र के लोग

अधिकारियों पर नहीं सरकार का कोई नियंत्रण : जेपी ज्याणी

हिसार,
पिछले कई महीनों से लगातार शिकायतें करने के बावजूद भी गांव सीसवाला के उत्तर पूर्व क्षेत्र स्थित इंडोवेक्स प्राइवेट लिमिटेड के आसपास के क्षेत्र में पेयजल नहीं पहुंच पा रहा है। क्षेत्र के लोग उच्चाधिकारियों तक अपनी समस्या रख चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। इसको लेकर लोगों में भारी रोष बना हुआ है।
अखिल भारतीय ज्याणी खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय वृद्ध महासभा के राष्ट्रीय सलाहकार जेपी ज्याणी ने बताया कि सीसवाला से गांव किरतान की ओर से जाने वाली पाइप लाइन का लेवल किरतान गांव में लगभग तीन फुट नीचे है, जिसके चलते सीसवाला वाटर वक्र्स से आने वाला पानी किरतान गांव के बुस्टिंग स्टेशन में चला जाता है। इसके चलते सीसवाला से किरतान के बीच के क्षेत्र में पानी की सप्लाई नहीं हो पाती। उन्होंने बताया कि इस पानी की इस समस्या को लेकर वे पिछले कई महीनों से वे लगातार अधिकारियों के पास शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो केंद्र व राज्य सरकार हर घर स्वच्छ पीने का जल पहुंचाने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के लोग पानी की बूंद बूंद को तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर जनस्वास्थ्य विभाग के शिकायत केंद्र पर हजारों बार शिकायतें की जा चुकी है और प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी इस बारे में ट्विट किया जा चुका है, फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। ज्याणी ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही से यह स्पष्ट हो गया है कि अधिकारी पूर्ण रूप से तानाशाह हो चुके हैं, जिनपर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही उक्त समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्र के लोग सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।

Related posts

अरोड़वंश की गौरव गाथा पुस्तक का विमोचन

Jeewan Aadhar Editor Desk

एलआईसी के कर्मचारियों व अधिकारियों ने किया प्रदर्शन

Jeewan Aadhar Editor Desk

2 अगस्त 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम