हिसार

दांतों की देखभाल बहुत जरूरी : डॉ स्वीटी

पीएचसी धांसू में चलाया जागरूकता अभियान

हिसार,
स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए 30 जून तक चलाए जा रहे सघन दंत स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत गांव धांसू के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर पीएचसी धांसू की दंत चिकित्सक डॉक्टर स्वीटी ने लोगों को दांतों में होने वाली बीमारियों व उनसे बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। डॉक्टर स्वीटी ने कहा कि दातों की देखभाल बहुत जरूरी होती है। उन्होंने कहा कि नियमित साफ-सफाई वह खानपान का ध्यान रखकर हम दांतो से संबंधित होने वाली बीमारियों पर काफी हद तक रोक लगा सकते हैं। डॉक्टर स्वीटी ने कहा कि हमें बच्चों को भी दातों की सफाई के प्रति जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बचपन में दांतों में होने वाली बीमारियां धीरे धीरे बढ़ जाती है, ऐसे में हम दातों की देखभाल से ही इन बीमारियों को काबू पा सकते हैं। अभियान के तहत पेंटिंग व कविता प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर एलएचवी मीरा रानी, सुमन, शीला, सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

एचएयू के डॉ. कुशल राज बने भारतीय पौध रोग विशेषज्ञ संस्था के अध्यक्ष

प्रणामी स्कूल में 686 बच्चों ने दी स्कोलरशिप परीक्षा

हत्या का षडय़ंत्र रचकर हथियार सप्लाई करने वाला काबू, 26 जून को कर दी गई थी खिलाड़ी कुलदीप की हत्या

Jeewan Aadhar Editor Desk