हिसार

सैनी सभा ट्रस्ट ने हवन यज्ञ कर मनाई महाराजा शूरसैन सैनी की जयंती

हिसार,
महाराजा शूरसैन सैनी की जयंती के शुभ अवसर पर सैनी सभा ट्रस्ट हिसार व सैनी समाज हिसार ने सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में हवन यज्ञ का आयोजन किया। महाराजा शूरसैन सैनी व महात्मा ज्योतिबा फूले के चित्रों के सामने दीप प्रज्जवलित कर तथा फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर सैनी सीनियर सैकेंडरी के बच्चों व स्टाफ में मिठाई वितरित की गई।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने महाराजा शूरसैन सैनी के उच्च आदर्शों व उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दिलवाया। इस अवसर पर सैनी सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश राड़ा, महासचिव राजकुमार सैनी, वित्त सचिव रघुबीर सिंह बागड़ी, संरक्षक बलवंत सैनी, ओमप्रकाश माईजी वाले, प्रहलाद सिंह राड़ा, सह सचिव सुरेंद्र सिंह सैनी, ओंकार सैनी उपप्रधान, नरेंद्र सैनी, ईश्वर सैनी, सुशील सैनी खोवाल, नंदकुमार जैन, अशोक सैनी, दयानंद सैनी, फतेहसिंह सैनी, मनोज सैनी, राजेश सैनी, शमशेर सैनी, केहर सिंह सैनी, महाबीर सैनी, कृष्ण सैनी, अजय सैनी, जिले सिंह व चेतराम सैनी तथा प्रिंसिपल व स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थीगण आदि अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। पंडित सुभाष शर्मा ने हवन यज्ञ कार्य संपन्न कराया।

Related posts

नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए गुजवि तैयार : कुलपति

Jeewan Aadhar Editor Desk

रंजिश के चलते युवक की हत्या, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की आरंभ

गीता ज्ञान का खजाना : स्वामी ज्ञानानंद