इन्वेस्ट हरियाणा पोर्टल पर शिकायत निवारण प्रणाली के लिए 6 जिलों के 16 विभागों की वर्कशॉप आयोजित
हिसार,
इन्वेस्ट हरियाणा पोर्टल पर उपलब्ध शिकायत निवारण प्रणाली के लिए लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त निदेशक इतबार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित वर्कशॉप में 6 जिलों हिसार, फतेहाबाद, जींद, सिरसा, भिवानी व चरखी दादरी के 16 विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भाग लिया।
एचईपीसी पंचकुला से आए वरिष्ठ सलाहकार अखिल गुप्ता ने बताया गया कि व्यापारियों को व्यापार करने के अनुकूल माहौल प्रदान करने की सरकार की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की नीति के तहत एक ही छत के नीचे विभिन्न विभागों जैसे श्रम विभाग, प्रदूषण नियंत्रण विभाग, जिला नगर योजनाकार, नगर निगम एवं शहरी स्थानीय निकाय विभाग इत्यादि की अलग-अलग सेवाएं उद्यमियों को प्रदान की जाती हैं। इस कड़ी में यदि किसी उद्यमी को विभिन्न मुद्दे जैसे सर्विस, इंफास्ट्रक्चर, लॉ एंड ऑडर, भ्रष्टाचार एवं पोलिसी इत्यादि से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत हो तो वह इसके लिए बनाई गई ग्रिवांस रिड्रेसल सिस्टम पर लॉग-इन करके दर्ज करवा सकते हैं। इसकी समय सीमा 30 दिन निर्धारित की गई है।