बिजली क्षेत्र का निजीकरण होने से आम जनता, किसानों को पड़ेगी मंहगाई की मार
मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों ने अधीक्षक अभियंता कार्यालय पर किया प्रदर्शन
हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन के आह्वान पर चल रहे आंदोलन की कड़ी में हिसार सर्कल में कार्यरत बिजली कर्मचारियों ने राजगढ़ रोड स्थित अधीक्षक अभियंता कार्यालय के समक्ष बिजली संशोधन बिल रद्द करने व पुरानी पैंशन बहाल करने सहित अन्य मांगों को लेकर जोरदार तरीके से प्रदर्शन करते हुए सरकार व बिजली निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन की अध्यक्षता सर्कल सचिव ओमप्रकाश वर्मा ने की व संचालन यूनिट नंबर दो के सचिव रमेश झोरड़ ने किया।
प्रदर्शन में शामिल बिजली कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के राज्य उप प्रधान जगमिन्द्र पूनियां, सूबे सिंह कादयान, प्रेस सचिव सुरेन्द्र यादव व सचिव दलीप सोनी ने बताया कि केन्द्र की भाजपा सरकार बिजली क्षेत्र को बड़े-बड़े कारपोरेट घरानों के हवाले कर बिजली की सुविधा को आम जनता व किसानों की पहुंच से बाहर करने की कोशिश कर रही है। इसके तहत फायदे में चल रहे चंडीगढ़ व जम्मू कश्मीर यूटी के बिजली क्षेत्र को पूंजीपतियों व कंपनियों के हवाले किया जा रहा है, जिससे न केवल मंहगाई में बढोतरी होगी अपितु इसके कारण स्थाई रोजगार के अवसर भी समाप्त हो जाएंगे, जिसके चलते बेरोजगार युवाओं का अस्थाई रोजगार के तहत आर्थिक व सामाजिक शोषण का शिकार होना पड़ेगा। उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार व बिजली निगम प्रशासन भी बिजली कर्मचारियों की मांगों के समाधान की दिशा में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रही है, जिसके चलते बिजली कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है।
कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रदेश सरकार व बिजली प्रशासन ने प्रदर्शन के बाद बिजली कर्मचारियों की मांगों को हल करने में सकारात्मक पहल कदमी नहीं की तो 12 जनवरी 2022 को मुख्य अभियंता द.ह.बि.वि.नि. विद्युत नगर हिसार पर जोन स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें सर्कल हिसार के तमाम कर्मचारी शामिल होगें। आज के प्रदर्शन के दौरान सर्कल हिसार में कार्यरत 15 जे.ई. (कनिष्ठ अभियंता) ने डिप्लोमा इंजीनियरिंग एसोसिएशन को छोडक़र ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन की सदस्यता ग्रहण की।
प्रदर्शन को दिलबाग जागड़ा, नरेश गौतम, सुरेश रोहिल्ला, अशोक सैनी, बिजेन्द्र पूनिया, मास्टर विनोद प्रभाकर, अरूण यादव, सुरेन्द्र हुड्डा, रोहताश शर्मा, रमेश मोर, सुधीर, रविन्द्र बिश्नोई, सतबीर गोस्वामी, मुकेश गौतम, अनिल वर्मा, सुरेश भ्याणा, प्रेम बिश्नोई, भूपेन्द्र गोयत, रामदिया, राजबीर सिंह, राजबीर फौजी, संदीप सिवाच, सुभाष लांबा, सुरेन्द्र कुमार, विरेन्द्र कुमार व राजेन्द्र सैनी आदि कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया।